बिग बॉस को लेकर कविता कौशिक के बिगड़े बोल, कहा- मुझे उल्टी भी आ जाती है.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस को लेकर कविता कौशिक के बिगड़े बोल, कहा- मुझे उल्टी भी आ जाती है..

कविता हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर देती हैं। इसी वजह से वो कई बार कन्ट्रोवर्सी का हिस्सा

टीवी की धाकड़ एक्ट्रेस
कविता कौशिक अपने शो
FIR से काफी फेमस है। शो में कविता चंद्रमुखी चौटाला का रोल
प्लेय करती थी। कविता अपने बेबाक अंदाज और स्टाइल की वजह से फैंस के बीच लोकप्रिय
हैं। कविता हर मुद्दे पर  अपनी राय खुलकर
देती हैं। इसी वजह से वो कई बार कन्ट्रोवर्सी का हिस्सा भी रह चुकी है। अब कविता
ने टीवी के फेमस शो बिग बॉस को लेकर ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में बना हुआ
है।

Kavita Kaushik Opens up on Movie Mafia, Says 'I Was Reminded I'll be sued  If I Play a Haryanvi Cop Anywhere Else' | India.com

FIR की चंद्रमुखी चौटालाको लोगों ने बिग
बॉस 14 में देखा। कविता से लोगों को काफी उम्मीदें थी
, लेकिन शो में
उनका सिक्का नहीं चल सका और वह शो से बाहर हो गईं। हाल ही में उन्होंने कहा कि
उन्हें इस शो का हिस्सा बनने पर बेहद पछतावा है।

Bigg Boss 14 fame Kavita Kaushik donates hair to cancer patients; flaunts  her toned body in a blue monokini : Bollywood News - Bollywood Hungama

आपको बता दें कि बिग
बॉस 14 में कविता
 ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री
मारी थी। शो में एजाज खान के साथ उनकी लड़ाई काफी चर्चित रही थी। यहां तक कि
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से भी उनकी बहस हो गई थी। अब हाल ही में एक मीडिया
हाउस को दिए इंटरव्यू में कविता कौशिक ने बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने को लेकर
मलाल जाहिर किया है।

Bigg Boss 14: Kavita Kaushik points at host Salman Khan's behaviour towards  her; says 'he doesn't seem interested when I try to explain' - Times of  India

उन्होंने कहा,
हां, मुझे बुरा लगता है। क्योंकि वास्तव में मेरा
अनुभव काफी बुरा रहा था। मैं अब भी कभी-कभी इसके बारे में सोचकर बीमार महसूस करती
हूं। कई बार मुझे उल्टी भी आ जाती है।”

Bigg Boss 14: Salman Khan asks Kavita Kaushik to not discuss personal  details of Eijaz Khan's life on national television : Bollywood News -  Bollywood Hungama

सिर्फ इतना ही
नहीं एक अन्य मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए कविता ने कहा कि
, ” यह शो केवल दोगले लोगों के लिए बना है और मैं हमेशा दिल से
सोचती हैं। मैं शो में हमेशा सच्ची रही। लेकिन उस घर के अंदर लोगों को काफी
केल्कुलेटिव होना पड़ता है। अलर्ट रहना पड़ता है और जो आप असल में हैं
, वह तो शो बिल्कुल भी नहीं दिखना होता है। अगर आप दोगले नहीं हैं तो आपका गुस्सा
कभी भी फूट सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।