पिछले 20 सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’टीवी पर सबका पसंदीदा शो बना हुआ है। केबीसी का 12वां सीजन जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा। हालांकि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन हो गया था और सबकुछ ठप्प भी हो गया था। वहीं अनिश्चितता की स्थित भी केबीसी के 12वें सीजन को लेकर सामने बनी हुई थी।
मगर केबीसी के होस्त और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने घर से ही शो के लिए काम करना लॉकडाउन के दौरान कर दिया था ताकि दर्शकों तक यह शो पहुंचाया जा सके। पिछले दिनों केबीसी के सेट्स पर बिग बी पहुंचे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के नए सेट्स की कुछ तस्वीरें सोनी टीवी ने साझा की हैं।
बता दें कि ग्रांउ तरीके से शो का नया सेटअप पहले ही तैयार किया गया और बेहद खूबसूरत यह देखने में है। केबीसी 12 के सेट्स से कुछ तस्वीरें चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा की और यह भी जानकारी दी कि टीम ने यहां पर शो की शूटिंग शुरु करने से पहले छोटी सी पूजा की और शूट शुरु करने के लिए भगवान का आशीर्वाद भी लिया।
अमिताभ बच्चन ने भी केबीसी के सेट की तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “यो..हो!!! बैक टू ग्राउंड एंड वर्क, 4 कैम्पेन फिल्म्स, 5 ऑउटफिट चेंज, 4 स्टिल शूट। दिन के पांच घंटों में। मेरे अलावा बाकी सभी ऐसे लग रहे थे जैसे वे ‘हीस्ट’ के लिए तैयार हों। कल केबीसी के लिए तैयार।
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने केबीसी को लेकर पोस्ट किया था। बिग बी ने उस पोस्ट में लिखा था कि, ये शुरू हो गया है। कुर्सी, वातावरण … KBC 12. वर्ष 2000, आज वर्ष 2020 की शुरुआत। वर्षों से चले आ रहा अकल्पनीय। यह सेट नीले रंग के एक समुद्र के समान है। शांत, सचेत, प्रत्येक कार्य, सावधानियों, मास्क, साफ-सफाई और इस बात की आशंका के साथ कि शो में क्या होगा और इस भयानक COVID-19 के बाद दुनिया कैसी दिखेगी।