बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल
यानि की कटरीना कैफ अपनी फिल्म फोनभूत के प्रमोशन में काफी बिजी है। एक्ट्रेस अपने
को-स्टार्स ईशान और सिद्धांत संग फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं। कटरीना कैफ
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फीमेल सुपरस्टार हैं ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
एक्ट्रेस लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही है। बॉलीवुड के सभी टॉप एक्टर्स के
साथ कटरीना कैफ ने काम किया है। चाहे वो तीनों खान हो या फिर अक्षय कुमार हो। आज
भी कटरीना का क्रेज फैंस में पहले की ही तरह है। एक इंटरव्यू में कटरीना ने तीनों
खान और ईशान-सिद्धांत संग अपने काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की है।
कटरीना कैफ की फिल्म
फोनभूत का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद
आया। ट्रेलर रिलीज वाले दिन कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रही थी। इससे
लोगों में एक्ट्रेस का क्रेज का पता चलता है। लगभग एक साल बाद एक्ट्रेस बड़े पर्दे
पर फिर से दिखाई देने वाली है। फोनभूत में कटरीना के संग ईशान और सिदंधांत भी नजर
आने वाले है। दोनों एक्टर्स संग कटरीना की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।
फिल्म के प्रमोशन के
दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के खान यानि कि सलमान, आमिर और शाहरुख संग अपने काम
करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। कटरीना ने बताया कि वे पूरी फिल्म देखते हैं।
इसलिए उनका हर सजेशन आपके कैरेक्टर में आपकी हेल्प करता है और आपकी कहानी में मदद
करता है। इस तरह की फिल्मों के सेट पर आपका होना सचमुच अद्भुत है।
वहीं, एक्ट्रेस ने अपने
फोनभूत को-स्टार्स संग एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि ईशान-सिद्धांत बहुत
ही उत्साहित और मेहनती भी हैं। इन दोनों के पास काम को लेकर बहुत एनर्जी हैं। खास
बात है कि ये जो भी काम करते हैं दिल से करते हैं।
बता दें कि फिल्म फोमभूत
4 ननंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। ये एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है। जिसमें कटरीना
कैफ भूत का रोल प्ले करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, सिद्धांत और ईशान के किरदार
को भूत दिखाई देते हैं।