आमिर-शाहरुख के साथ काम करने पर बोली Katrina Kaif, Salman Khan के लिए कहा- ‘सेट पर साथ होना...’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर-शाहरुख के साथ काम करने पर बोली Katrina Kaif, Salman Khan के लिए कहा- ‘सेट पर साथ होना…’

एक्ट्रेस लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही है। बॉलीवुड के सभी टॉप एक्टर्स के साथ कटरीना

बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल
यानि की कटरीना कैफ अपनी फिल्म फोनभूत के प्रमोशन में काफी बिजी है। एक्ट्रेस अपने
को-स्टार्स ईशान और सिद्धांत संग फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं। कटरीना कैफ
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फीमेल सुपरस्टार हैं ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
एक्ट्रेस लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही है। बॉलीवुड के सभी टॉप एक्टर्स के
साथ कटरीना कैफ ने काम किया है। चाहे वो तीनों खान हो या फिर अक्षय कुमार हो। आज
भी कटरीना का क्रेज फैंस में पहले की ही तरह है। एक इंटरव्यू में कटरीना ने तीनों
खान और ईशान-सिद्धांत संग अपने काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की है।

1666081278 kat1

कटरीना कैफ की फिल्म
फोनभूत का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद
आया। ट्रेलर रिलीज वाले दिन कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रही थी। इससे
लोगों में एक्ट्रेस का क्रेज का पता चलता है। लगभग एक साल बाद एक्ट्रेस बड़े पर्दे
पर फिर से दिखाई देने वाली है। फोनभूत में कटरीना के संग ईशान और सिदंधांत भी नजर
आने वाले है। दोनों एक्टर्स संग कटरीना की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

1666081390 katrina kaif siddhant chaturvedi ishaan khatter 1665390652310 1665390669626 1665390669626

फिल्म के प्रमोशन के
दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के खान यानि कि सलमान, आमिर और शाहरुख संग अपने काम
करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। कटरीना ने बताया कि वे पूरी फिल्म देखते हैं।
इसलिए उनका हर सजेशन आपके कैरेक्टर में आपकी हेल्प करता है और आपकी कहानी में मदद
करता है। इस तरह की फिल्मों के सेट पर आपका होना सचमुच अद्भुत है।

1666081403 4

वहीं, एक्ट्रेस ने अपने
फोनभूत को-स्टार्स संग एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि ईशान-सिद्धांत बहुत
ही उत्साहित और मेहनती भी हैं। इन दोनों के पास काम को लेकर बहुत एनर्जी हैं। खास
बात है कि ये जो भी काम करते हैं दिल से करते हैं।

1666084323 94934302

बता दें कि फिल्म फोमभूत
4 ननंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। ये एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है। जिसमें कटरीना
कैफ भूत का रोल प्ले करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, सिद्धांत और ईशान के किरदार
को भूत दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।