येलो साड़ी में Katrina Kaif का सादगी भरा अंदाज, फोटोज वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

येलो साड़ी में Katrina Kaif का सादगी भरा अंदाज, फोटोज वायरल

कैटरीना कैफ ने रविवार फैंस को पीली साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की । इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने रॉ मैंगो कलर की चमकदार पीली सिल्क की साड़ी में अपनी कई फोटोज शेयर कीं। इसे उन्होंने गोल्डन चूड़ियों और ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था। उन्होंने कम से कम मेकअप चुना और एक छोटी सी गोल लाल बिंदी के साथ अपने लुक कम्पलीट किया, कैटरीना हमेशा की तरह खूबसुरत लग रही थीं। उन्होंने पीले दिल वाले इमोजी लगा पोस्ट को कैप्शन दिया। फैंस को कटरीना का ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है

image 5926910

पीली साड़ी में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं कटरीना कैफ

कैटरीना हर इंडियन फेस्टिवल को खुशी से मनाती हैं .दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची कैटरीना ने सादगी से सभी का दिल चुरा लिया. पीली साड़ी, कानों में झुमके, हाथों में कंगन, खुले बाल, आंखों में काजल…यानि सिर से पांव तक कैटरीना ऐसे सादगी से सजी कि निगाहें उनसे हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. जैसे ही वो पंडाल में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए पहुंचीं तो सभी नजरें उन्हीं पर जा टिकीं

image 3279779

जल्द रिलीज होंगी कैटरीना की दो फिल्में

कैटरीना कैफ की आने वाले दिनों में 2 बड़ी फिल्में रिलीज को तैयार हैं. सबसे पहले बारी है टाइगर 3 की. 12 नवंबर को फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. जिसमें वो पहले से भी ज्यादा दमदार और धमाकेदार एक्शन करती हुई दिखाई देने वाली हैं. वहीं टाइगर 3 के बाद दिसंबर में उनकी मैरी क्रिसमस रिलीज के लिए तैयार हैं. पहले ये फिल्म क्रिसमस पर ही रिलीज होनी थी लेकिन अब ये 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. जिसमें वो पहली बार विजय सेतुपति के साथ दिखेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।