फोन भूत में एक्स बॉयफ्रेंड की फिल्म का मजाक उड़ाते दिखी Katrina Kaif, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फोन भूत में एक्स बॉयफ्रेंड की फिल्म का मजाक उड़ाते दिखी Katrina Kaif, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

कटरीना कैफ की फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छी रिव्यू मिल रहा है। लोग फिल्म को पैसा

कल बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की तीन फिल्में रिलीज हुई है। तीनों फिल्मों में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के बीच कड़ा टक्कर था ऐसा कहना गलत नहीं होगा। कटरीना कैफ की फोन भूत, जाह्नवी कपूर की मिली और सोनाक्षी सिंहा-हुमा कुरैशी की डबल XL तीनों फिल्में एकसाथ रिलीज हुई है। अभी तक तीनों फिल्मों की कमाई लगभग एक जैसी ही दिख रही है। कटरीना कैफ की फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छी रिव्यू मिल रहा है। लोग फिल्म को पैसा वसूल बता रहे  हैं। वहीं, एक यूजर ने फिल्म को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जो टॉक ऑफ द टॉउन बना हुआ है। यूजर के हिसाब से फिल्म में रणबीर-आलिया कि फिल्म में ब्रह्मास्त्र को ट्रोल किया गया है।  
1667636779 phone bhoot movie review 1667553828505 1667553849773 1667553849773
कटरीना, ईशान और सिद्धांत की फिल्म फो भूत को अभी तक दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को पैसा- वसूल बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स फिल्म के ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। 
1667636792 577983 phonebhoot
हालांकि इन सबके बीच एक यूजर का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि यूजर के हिसाब से फोन भूत में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का मजाक बनाया गया है। ब्रह्मास्त्र रिलीज के बाद सोशल मीडिया के साथ-साथ क्रिटिक्स भी फिल्म के डायलॉग्स से नाखुश नजर आए थे। सोशल मीडिया पर आए दिन फिल्म के डायलॉग को लेकर मीम्स बनाया जाता था। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन के गुप्त ठिकाने को गूगल मैप्स में दिखाए जाने पर भी फिल्म की खिल्ली उड़ाई गई थी। 
1667636817 phone1
अब सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक फोन भूत में भी ब्रह्मास्त्र के डायलॉग को ट्रोल किया गया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, आत्माराम की जगह को कैसे ढूंढे, यह तो गूगल मैप्स पर भी नहीं है और हथियार उठाते हुए वह कहता है अस्त्र है तो बटन तो होगा।” 
w8kIMinsQ0hegAAAABJRU5ErkJggg==
fXsOZJu8AAAAAElFTkSuQmCC
हालांकि यूजर को भी इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने रिप्लाई करते हुए कहा कि फोन भूत को ब्रह्मास्त्र रिलीज से पहले शूट किया गया था। बस सभी फिल्मों में संवाद लेखकों को अपना काम दिखाने के लिए मेहनत की  जरूरत है। दर्शकों को अब मध्यस्थता बर्दाश्त नहीं है! तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि , “इसे एक्स बॉयफ्रेंड का इनडायरेक्ट फ्रेंडली रोस्ट कहा जा सकता है। वाह कटरीना।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।