कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, एक्ट्रेस से करना चाहता था शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, एक्ट्रेस से करना चाहता था शादी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकी देने वाला आरोपी शख्स मुंबई में ही रहता है। पुलिस ने

बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली
थी। विक्की कौशल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी
,
जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक शख्स को
गिरफ्तार कर लिया है। यह शख्स कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को काफी समय से सोशल
मीडिया पर धमकी भरे मैसेज भेज रहा था
, जिससे परेशान होकर ही अभिनेता
ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और अब पुलिस ने धमकी देने के आरोप में मनविंदर
सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

1658748895 280931820 124774239994468 6862999686701538315 n

जानकारी के मुताबिक आरोपी मनविंदर सिंह एक स्ट्रगलिंग एक्टर है, और कैटरीना कैफ का फैन है। वो कैटरीना से शादी करना चाहता था इसलिए कुछ महीनों
से वो लगातार कैटरीना और विक्की को सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा था इतना ही नहीं वो
कैटरीना का पीछा भी कर रहा था। आरोपी मुंबई में ही रहता है।

1658749027 294569413 731142344721106 2793660866867589566 n

बता दें कि विक्की कौशल की शिकायत के आधार पर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506-
II (आपराधिक धमकी) और
354-डी (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जिस शख्स को
गिरफ्तार किया है इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नाम किंग आदित्य
राजपूत वीवीआईपी
लिखा हुआ है।

1658749038 284292828 347828390753965 4779578272301897853 n

गौर करने वाली बात ये है कि इस शख्स ने प्रोफाइल बायो में खुद को एक्टर बताया
हुआ है। सबसे शॉकिंग ये है कि इस शख्स ने बायो में मेरी प्रेमिका और पत्नी कैटरीना
कैफ लिखा हुआ है। इसी के साथ आरोपी ने कैटरीना कैफ की ऑफिशियल आईडी को भी टैग तक
कर रखा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

1658749074 252524045 1295550377554016 399788002648410569 n

बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
के बाद सिनेमा जगत से जुड़े कई सितारों को जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर के
निधन के कुछ समय बाद ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद
, स्वरा भास्कर, करण जौहर, मनु पंजाबी को भी जान से
मारने की धमकी मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।