कैटरीना कैफ को डांस की वजह से पड़ते थे ताने, लोगो को लगता था डांस नहीं कर सकती कैटरीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ को डांस की वजह से पड़ते थे ताने, लोगो को लगता था डांस नहीं कर सकती कैटरीना

कैटरीना कैफ को कई चीज़ो को लेकर लगातार ट्रोल किया जाता रहा है, चाहे फिर वो उनकी हिंदी

कैटरीना कैफ बॉलीवुड का वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने धीरे- धीरे अपनी मेहनत से खुद को इतना निखारा है कि आज हर कोई उनका फैन है। एक्ट्रेस की हर फिल्म सुपरहिट होती है। उनके साथ काम करने के लिए हर एक्टर बेताब रहता है लेकिन ये हालात शुरू से ऐसी ही नहीं थे। एक्ट्रेस को करियर के शुरुवाती दौर में काफी कुछ सहना पड़ा और काफी कुछ सुनना भी पड़ा। 
जिसका जिक्र हाल ही में एक्ट्रेस ने किया है। आपको बता दे, कैटरीना कैफ को कई चीज़ो को लेकर लगातार ट्रोल किया जाता रहा है, चाहे फिर वो उनकी हिंदी या फिर एक्टिंग स्किल्स। लेकिन अब कैटरीना ने जो रिवील किया है उसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें उनके डांस के लिए भी टोका जाता था। 
1666419558 d7efb2c59e84092a97c26fac23705113
जी हां डांस, लगा न झटका ! चिकनी चमेली, शीला की जवानी और कमली जैसे गानों पर डांस करने वाली कैटरीना को भी कोई डांस को लेकर बाते सुना सकता है, सुनकर यकीन ही नहीं होता लेकिन यही सच है। दरअसल, एक वक्त ऐसा भी था, जब कहा जाता था कि कैटरीना डांस नहीं कर सकतीं। कैटरीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे इंडस्ट्री में आई थीं, तब ज़्यादातर लोग यही कहते थे कि वे डांस नहीं कर सकतीं। 
1666419331 kf
कैटरीना ने कहा, ‘सच्चाई यही है कि मुझे भी लगता था कि मैं डांस नहीं कर सकती। मेरी डांसिंग स्किल्स कमजोर हैं।’ लेकिन अब कैटरीना ज़बरदस्त डांस करती है जिसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के एक बड़े कोरियोग्राफर को धन्यवाद दिया है। कैटरीना ने कहा, ‘बास्को ऐसे पहले इंसान थे, जिन्हें लगा था कि मैं डांस कर सकती हूं। मुझे नहीं पता उन्होंने मुझमे ऐसा क्या देखा? बास्को ने मुझसे कहा था कि मैं डांस कर सकती हूं लेकिन मुझे मेहनत करनी होगी। इन बातों से मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आया और मैंने डांस पर मेहनत करनी शुरू कर दी।’
1666419350 katrina (1)
कैटरीना की माने तो, कोरियोग्राफर फराह खान ने भी उनके डांस को सुधारने में उनकी काफी मदद की। वही अब एक्ट्रेस अपने डांस के जरिए लोगों का दिल जीत लेती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।