कैटरीना कैफ शादी के बाद विक्की कौशल के लिए बनी चीयरलीडर, इंस्टाग्राम पर कपल ने दिखाया अपना प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ शादी के बाद विक्की कौशल के लिए बनी चीयरलीडर, इंस्टाग्राम पर कपल ने दिखाया अपना प्यार

दरअसल, हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ने तीन श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी

विक्की कौशल ने बॉलीवुड में काफी कम वक्त में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस
दौर में विक्की सबसे उमदा कलाकार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है। उनकी
एक्टिंग का तो हर कोई दीवाना है। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने तो उनके करियर
को एक नई उड़ान दी जिसके बाद से ही एक्टर ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा।

1651053748 275697906 1665902347090802 125995103264060765 n

विक्की ने
जब से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है। यह कपल किसी ना किसी वजह से सुर्खियों
में बना रहता है। इन दिनों बी-टाउन का यह परफेक्ट कपल एक बार फिर चर्चा में बना
हुआ है, लेकिन इस बार कैट ने अपने पति के लिए कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद
हर कोई दंग है। इस बार एक्ट्रेस अपने पति विक्की के लिए चीयरलीडर बनी हुई है।

1651053769 277475733 1298766113954344 1197140850367035071 n

दरअसल, हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ने तीन श्रेणियों में
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी
2022 के तकनीकी अवॉर्ड्स जीते है। जिसे सुनकर एक्टर की वाइफ कैटरीना कैफ तो फूले
नहीं समा रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति को खास अंदाज में बधाई दी हैं
, जिसे देख एक बार फिर एक्टर भी अपना दिल हार बैठे है।

1651053850 279165747 1471065210031368 4151103456421834796 n

कटरीना ने अपने पति विक्की कौशल की कामयाबी पर अपनी खुशी जताते हुए अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट पर एक न्यूज स्टोरी की तस्वीर शेयर की है। जिसपर लिखा है कि विक्की कौशल की
फिल्म सरदार उधम को तीन अवॉर्ड्स मिलेंगे। इसके साथ कटरीना ने दिल वाली इमोजी भी
बनाई है।

1651053842 screenshot 1

अपनी वाइफ की इस प्यार भरी स्टोरी को एक्टर विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी
बना लिया और कैट को जवाब देते हुए किस की बौछार कर दी। उन्होंने कैटरीना को
थैंक्यू बोलने के लिए जवाब में स्टोरी के साथ किसिंग स्टिकर शेयर किए है।
कैट-विक्की का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस भी अपना
खूब प्यार लुटा रहे हैं।

1651053884 262679074 433799044816307 6913786794996941968 n

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की के पास अभी फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा’, मेघना गुलजार की सैम बहादुर’ ,और शंशाक खेतान की गोविंदा नाम मेरापाइपलाइन में है। इन सबके अलावा आदित्य धर की द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल अहम रोल में है इस फिल्म में
विक्की के साथ सारा अली खान पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।

1651053910 252524045 1295550377554016 399788002648410569 n

तो वही कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं।
साथ ही उन्होंने अंधधुन फेम श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित मेरी क्रिसमस की
शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में कैट के साथ विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की जी ले
जरा में भी काम कर रही हैं।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।