कैटरीना कैफ का विंटर लुक हुआ वायरल,तस्वीर देख लोगों ने पूछा- आपको भी सेफ्टी पिन लगानी पड़ रही है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ का विंटर लुक हुआ वायरल,तस्वीर देख लोगों ने पूछा- आपको भी सेफ्टी पिन लगानी पड़ रही है?

इन दिनों अपनी कई अलग-अलग फिल्मों की तैयारी में पसीना बहा रही बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की एक

इन दिनों अपनी कई अलग-अलग फिल्मों की तैयारी में पसीना बहा रही बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की एक फोटो इस वक्त फैंस के बीच जमकर छाई हुई है। वैसे कैटरीना की यह फोटो उनके चाहने वालों का बहुत पसंद भी आ रही है,तभी तो लोग इस तस्वीर की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं तो वहीं इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो उनके इस स्टाइल का जमकर मजाक उड़ाने में जुटे हुए हैं। 
1613209650 15
अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीर
दरअसल कैटरीना कैफ ने स्वेटर पहने अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लेकिन इस स्वेटर का स्टाइल फैंस का ध्यान अपनी ओर अकर्षित कर रहा है। कैटरीना के इस स्वेटर के फ्रंट में सेफ्टीपिन लगे हुए हैं और अब फैंस इन पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। तभी तो अदाकारा की इस नई फोटो पर शानदार और लाजवाब कहने वालों की लाइन लग गई है। वहीं इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनकी नजरों में यह सेफ्टीपिन्स बहुत चुभ रहे हैं। 
1613209618 14
सोशल मीडिया की जनता ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने कैटरीना के इस तरह के स्टाइल की खिंचाई करते हुए लिखा-ये क्या दीदी,आपको भी सेफ्टीपिन्स डालनी पड़ी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,बहन बटन टूट गई है थोड़ी जल्दी है..पिन लगा लूं। वहीं एक दूसरे यूजर ने सवाल किया आपको भी कपड़ों में पिन लगानी पड़ रही है?
1613211714 17
1613211718 18
1613211722 19
1613211727 20
इन फिल्मों की तैयारी कर रही हैं कैट
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कैटरीना के हाथों इस वक्त कई फिल्में हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने उदयपुर में अपनी अगली हॉरर कॉमिडी फिल्म फोन भूत की शूटिंग शुरू कर दी है। 
1613209738 16
इस फिल्म में कैटरीना के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा अभिनेत्री अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगी। बता दें कैटरीना कैफ  को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म भारत में देखा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।