बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब शादीशुदा हैं और उनको ज़्यादातर उनके पति के साथ ही देखा जाता है। इन दोनों की केमिस्ट्री आए दिन देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर भी ये कपल एक-दूसरे के साथ बिताए हसीन पल की तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर करता है। ऐसे में फैंस भी इस जोड़ी के दीवाने हैं। सबको इनका साथ काफी पसंद आता है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद सब हैरान हैं। दरअसल, एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने एक ऐसे शख्स के साथ तस्वीर शेयर की है और बताया है कि वो उस आदमी के साथ सबसे ज़्यादा समय बिताती हैं।
लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि ये शख्स उनके पति विक्की कौशल नहीं है बल्कि कोई और है। आपको बता दें, अब इस मिस्ट्री मैन को लेकर हर किसी के मन में सवाल उठ रहे हैं। सब जानना चाहते हैं कि अगर कैटरीना-विक्की के साथ नहीं तो किसके साथ वक़्त बिताती हैं। अगर आपको लग रहा है कि वो शख्स एक्ट्रेस का कोई एक्स बॉयफ्रेंड है तो आप बिलकुल गलत हैं। क्योंकि वो आदमी न तो सलमान खान है और न ही रणबीर कपूर।
वहीं, अब खुद एक्ट्रेस ने इस राज़ से पर्दा उठा दिया है। आपको बात दें, कैटरीना को इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। वो बीते 20 साल से एक शख्स के साथ रहती हैं। इतना समय उन्होंने अपने पति विक्की कौशल के साथ नहीं बिताया होगा जितना अपने पर्सनल असिस्टेंट के साथ बिताया है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पर्सनल असिस्टेंट अशोक शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज बीस साल पूरे हो गए मिस्टर अशोक शर्मा। वो शख्स जिसने पिछले 20 सालो में मेरे साथ सबसे ज़्यादा समय बिताया है। हंसी-मजाक से लेकर… मोटिवेशनल बातचीत तक… मेरे द्वारा मांगी गई पीने की चीजें न मिलने पर झगड़ने तक, या मैं इस बारे में अपना मन बदल रही हूं कि मैं वास्तव में क्या चाहती हूं। अगर किसी ने मुझे सेट पर कठिन समय दिया तो अशोक को कुछ आँसू बहाने पड़े। हम इन सबमें साथ रहे हैं, हर रोज़ उनका फ्रेंडली चेहरा, एक कांस्टेंट, आम तौर पर मुझे क्या चाहिए ये जानने से पहले ही पता चल जाता है, हमेशा मुझ पर सतर्क नजर रखते हैं। यहाँ अगले 20 तक है।”
अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई सेलेब्स ने कैटरीना के इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं। वहीं, बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आईं थीं। साथ ही अब वो जल्द ही विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देंगी।