सलमान खान के बहनोई के साथ डेब्यू करेंगी इसाबेल कैफ, बहन कटरीना ने हिट कराने का जिम्मा उठाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान के बहनोई के साथ डेब्यू करेंगी इसाबेल कैफ, बहन कटरीना ने हिट कराने का जिम्मा उठाया

इजाबेल कैफ अब सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म क्वथा से ही बॉलीवुड डेब्यू

बीते साल से बॉलीवुड में कई नए चेहरों से डेब्यू किया है और इस साल भी अब तक कई स्टारकिड्स फ़िल्मी दुनिया में चमक बिखेर चुके है। अब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। 
1564751516 59265581 429406814485271 5621691418412331131 n
 इजाबेल के डेब्यू को सफल और धमाकेदार बनाने के लिए कटरीना कैफ काफी मेहनत कर रही है। इसाबेल के डेब्यू को लेकर पहले भी कई बार ख़बरें आयी जिसमे सामने आया था कि इजाबेल कैफ सूरज पंचोली के साथ एक डांस फिल्म के साथ डेब्यू करेंगी।
1564751525 1
अब ये नयी खबर आ रही है कि इजाबेल कैफ अब सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म क्वथा से ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा ही किया जा रहा है। 
1564751532 66623798 118855016059243 779516417694452244 n
फिल्म क्वथा एक आर्मी अफसर की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है जो मणिपुर में फिल्माई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन करण बूटानी और खबर ये भी आ रही है की इस फिल्म की निर्माता कटरीना कैफ हो सकती है। 
1564751540 6
अभी इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है पर माना जा रहा है कि फिल्म के निर्माणकर्ता यानी सलमान खान फिल्म्स जल्द इस फिल्म की घोषणा करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के लीयते एक खास फोटोशूट भी किया जा चुका है। 
1564751546 7
फिल्म नोटबुक के बाद एसकेएफ के बैनर तले बन रही यह अगली फिल्म है और आने वाले सितंबर के महीने से शुरू हो जाएगी। ये फिल्म साल 2020 तक रिलीज़ हो सकती है।
1564751555 60092448 2401548830076600 7647368073037658909 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।