Aishwarya को आंटी कहने के बाद इस एक्ट्रेस को Sonam Kapoor ने बताया बिल्ली! जानिए क्या है पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aishwarya को आंटी कहने के बाद इस एक्ट्रेस को Sonam Kapoor ने बताया बिल्ली! जानिए क्या है पूरा माजरा

कैटरीना कैफ ने अपना नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया है, जिस पर फैंस फिदा हो गए हैं। वहीं सोनम

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कैटरीना ने अपनी एक्टिंग और अपने काम से लोगों का दिल बहुत ही कम वक्त में जीत लिया है। कैटरीना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। 
1677477519 328840045 705410467965933 2014892128113718793 n
फैंस को कैटरीना और विक्की कौशल की जोड़ी बहुत आती है और दोनों भी एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स में भी इसकी झलक साफ देखने को मिलती है। एक बार फिर कैटरीना सुर्खियों में बनी हुई हैं। मगर इस बार एक्ट्रेस अपने नो-मेकअप लुक की वजह से चर्चा का विषय बन गई हैं। कैटरीना के नो-मेकअप लुक पर सोनम कपूर ने भी रिएक्ट किया है।
1677477529 331477842 1569232363553177 1845742654031510753 n
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी नो मेकअप लुक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें वो बिना किसी मेकअप के भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस एक चेयर पर बैठे हुए कैमरे के लिए पोज देती दिखाई दे रही हैं और उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और प्रिंटेड टाइट्स पहने नजर आ रही हैं।

सोनम कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘ब्यूटीफुल कैट’। इसके साथ सोनम ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है। कैटरीना की पोस्ट को कुछ ही घंटो में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कैटरीना ने इससे पहले अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो रेड कलर की ड्रेस पर ऐप्रेन पहने काफी क्यूट लग रही थीं।

1677477540 fc0f3d54 758e 4a5a 8a9f 907215b4dc20
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैटरीना एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखाई देंगी। इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में भी आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटरीना अहम रोल करती दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।