Bigg Boss 16 में Phone Bhoot प्रमोट करने पहुंची Katrina Kaif, Salman संग इस रोमांटिक गाने पर की डांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 16 में Phone Bhoot प्रमोट करने पहुंची Katrina Kaif, Salman संग इस रोमांटिक गाने पर की डांस

हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म को प्रमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में पहुंची

कटरीना कैफ इन दिनों अपनी
फिल्म फोन भूत को प्रमोट करने में काफी व्यस्त है। कटरीना के साथ-साथ उनके कोस्टार
ईशान और सिद्धांत भी फिल्म को जमकर प्रमोट करने में लगे है। हाल ही में एक्ट्रेस
अपनी फिल्म को प्रमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में पहुंची थी। शो की कुछ
क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि फैंस के बीच सलमान और
कटरीना का काफी क्रेज है। दोनों को साथ देखने के लिए फैंस पागल रहते हैं। वायरल
वीडियो में कटरीना सलमान खान को डांस मूव्स सिखाते हुए नजर आ रही हैं।

1666950347 phone bhoot 1200by667 (1)

पिछले कुछ दिनों से सलमान
खान बिग बॉस 16 के सेट से गायब थे। डेंगू की वजह से एक्टर शो से ब्रेक लिए थे। सलमान
खान की जगह शो को करण जौहर होस्ट करते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन अब सलमान पूरी तरह
से ठीक हो चुके हैं और शो में वापसी भी कर चुके हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में
सलमान खान वीकेंड के वार में घरवालों का क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं,
ये वीकेंड का वार फैंस के लिए और भी स्पेशल हो गया है क्यूंकि प्रोमो में कटरीना
भी सलमान के साथ नजर आ रही हैं।

1666950353 bollywood wrap up katrina kaif will be seen with

कटरीना कैफ अपनी फिल्म फोनभूत
को प्रमोट करने बिग बॉस 16 के सेट पर पहुंची थी। इस दौरान की कुछ क्लिप्स सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक क्लिप में कटरीना अपनी हिट सांग टिप टिप बरसा
पानी पर सलमान खान को डांस सिखाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि ये गाना फिल्म सूर्यवंशी
का है जिसमें कटरीना संग अक्षय कुमार नजर आए थे। वहीं, वायरल क्लिप में कटरीना येलो
कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही है, जबकि सलमान खान ब्लू पैंट और व्हाइट कलर की
शर्ट में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में कटरीना ‘टिप
टिप बरसा पानी’ पर डांस मूव दिखाती हैं वैसे ही सलमान भी उन्हें मैच करने की कोशिश
करते नजर आते हैं। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि फोन भूत 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर
रिलीज होगी। फिल्म में कटरीना कैफ भूतनी के किरदार में नजर आ रही हैं। इसके अलावा
कटरीना बहुत जल्द टाइगर 3 में सलमान खान संग बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।