बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती के चर्चे होते हैं। बहुत कम ही ऐसी एक्ट्रेसेस होती हैं जो बिना मेकअप के भी अच्छी लगती हैं और कैट की गिनती उन्हीं हसीनाओं में होती है जो अपने नो मेकअप लुक में भी बेहद सुंदर लगती है। सोशल मीडिया पर कैट की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके चाहने वाले एक्ट्रेस की हर पोस्ट को इंटरनेट पर वायरल कर देते हैं।
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो शेयर की है जिसमें सुबह की धूप में एक्ट्रेस का चेहरा काफी चमक रहा है। कैट के फेस का ग्लो देखकर लोग ये सवाल करने पर मजबूर हो गए हैं आखिर उनके ग्लो के पीछे की वजह क्या है। कैटरीना का ये मॉर्निंग लुक उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ लोग उन्हें दोपहर में गुड मॉर्निंग पोस्ट शेयर करने पर ट्रोल भी कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की हैं जिसमें वो व्हाइट कलर के आउटफिट में दिख रही हैं। फोटो में सबसे ज्यादा एक्ट्रेस के फेस की क्यूट स्माइल हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। अपनी फोटोज को शेयर करते हुए कैट ने कैप्शन में लिखा, ‘गुड मॉर्निंग’ अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं, जहां कुछ एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं।
फोटो में कैटरीना को स्माइल करता देख कुछ लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फोटो उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने क्लिक की है। मगर एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में विक्की को मेंशन नहीं किया है। वहीं, एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, कैटरीना इज कैटरीना। दूसरे ने लिखा, ऐसा लगता है भगवान ने आपको सबसे ज्यादा खूबसूरती दी है। तीसरे ने लिखा, आपका इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना किसी सपने से कम नहीं है। तो वहीं एक ने लिखा, ये दोपहर है कैट।
बता दें कि हाल ही में कैटरीना कैफ सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता के घर ईद पार्टी में पहुंची थी। इस दौरान कैट ने अपने पेट को दुप्पटे से छुपा रखा था जिसके बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि अभी तक कई बार कैट की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ चुकी है लेकिन इस पर विक्की कौशल और कैटरीना की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।