फिल्म भारत की रिलीज़ से पहले बेहद नर्वस है कटरीना कैफ, किया हैरान करने वाला खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म भारत की रिलीज़ से पहले बेहद नर्वस है कटरीना कैफ, किया हैरान करने वाला खुलासा

पांच जून को फिल्म ‘भारत’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म भारत के प्रमोशन में जुटी है और सलमान खान के साथ जगह जगह जाकर अपनी फिल्मों का प्रचार कर रही है। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है जो फैंस को बेहद चौंका रहा है। 
1559465612 5
कटरीना का कहना है की वो अपनी फिल्म को बेहद रोमांचित है साथ ही उन्हें फिल्म को लेकर काफी टेंशन भी है। वो चाहती है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करे।  इस फिल्म में वो कुमुद नाम का किरदार निभा रही है जो उनके पिछले किरदारों से बेहद अलग है। 
1559465621 60883798 140531097016039 8182038622655409254 n
पांच जून को फिल्म ‘भारत’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि वह बेहद रोमांचित हैं और इसकी रिलीज के पहले उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है। 
1559465630 61227708 2270579223009539 7244056608028046287 n
फिल्म में सलमान खान, तब्बू, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं। कटरीना ने यहां शनिवार को जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस्ड 2019 अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया से बात की। 
1559465638 61355488 2353305458274095 6121547273419588694 n
अभिनेत्री ने कहा, मैं रात में सो नहीं पा रही हूं। ‘भारत’ की रिलीज को लेकर मैं इतनी रोमांचित हूं कि दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का इंतजार नहीं कर सकती। फिल्म जिस तरह से बनकर कर सामने आई है उससे मैं बेहद खुश हूं। 
1559465646 60775868 2183444448437734 8869535946457661017 n
आपको बता दें फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान भी 3 अलग अलग लुक्स में नजर आएंगे। फिल्म टाइगर जिन्दा है के बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्म में साथ आ रही है। 
1559465661 60752676 544432396095336 8110683948558108147 n
कटरीना कैफ की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में वह लंबे अरसे बाद अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं। ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।