Katrina Kaif Holiday Pics: पति विक्की कौशल की बाहों में कोजी हुईं कैटरीना कैफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Katrina Kaif Holiday Pics: पति विक्की कौशल की बाहों में कोजी हुईं कैटरीना कैफ

471876233183838900391188565294135586663320260n

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड में फैंस के फेवरेट कपल हैं, यही वजह है कि दोनों की वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड होते ही वायरल होने लगी है

471646158183838900631188566062995894609098141n

कैटरीना कैफ पिछले कई दिनों से वेकेशन पर हैं, दरअसल एक्ट्रेस पति विक्की कौशल संग क्रिसमस हॉलीडे के लिए विदेश गई थी

471395843183838901141188561631124853292095311n

इस हॉलीडे से अब कई खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो विक्की के अलावा अपनी फैमिली के साथ भी नजर आई

471464038183838900811188563178235156843688813n

कैटरीना इन तस्वीरों में कड़कती ठंड के बीच बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर मस्ती करती नजर आ रही हैं, तस्वीरों में समुद्र का भी सुंदर नजारा दिखाई दिया

471876233183838900391188565294135586663320260n

वेकेशन की इन तस्वीरों में से एक में कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल की बाहों में कोजी होती नजर आई, उनकी ये मिलियन डॉलर स्माइल फैंस का दिल जीत रही है

470952059183838900931188568028892727994105777n

एक फोटो में कैटरीना सेल्फी लेती दिखी, एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में काफी सुंदर लग रही हैं, वहीं दो चोटी उनके लुक को क्यूट भी बना रही है

470984771183838901381188568627992403404336857n

कैटरीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘परिवार, दोस्त और ब्रिटिश जंगली इलाके..’

471630176183835552571188566585413951319141745n

इससे पहले ये कपल एकसाथ क्रिसमस सेलिब्रेट करता नजर आया था, दोनों फोटो में सैंटा क्लास के साथ पोज देते नजर आए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।