पहले करवा चौथ पर विक्की कौशल के कल्चर मे ढली कैटरीना कैफ, हिंदुस्तानी लिबाज़ मे देख फैंस हुए क्रेजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले करवा चौथ पर विक्की कौशल के कल्चर मे ढली कैटरीना कैफ, हिंदुस्तानी लिबाज़ मे देख फैंस हुए क्रेजी

इस वक़्त सोशल मीडिया पर सेलेब्स की करवा चौथ की तस्वीरें छाई हुई है। नई- नई दुल्हन बनी

इस वक़्त सोशल मीडिया पर सेलेब्स की करवा चौथ की तस्वीरें छाई हुई है। हर एक्ट्रेस इस दिन पर सझ- धज कर बड़ी ही हसीं लगी। लेकिन फैंस की नज़रे इस वक़्त ऐसी एक्ट्रेसेस पर टिकी हुई है जिनका ये पहला करवा चौथ था। आपको बता दे, हाल ही में बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधी है। इन्ही में से एक है कैटरीना कैफ। आपको बता दे, नई- नई दुल्हन बनी कैटरीना का भी ये पहला करवा चौथ था जो उन्होंने बड़े ही पारम्परिक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।
1665740675 311591171 656965486078840 133189582328355785 n
कैटरीना और विक्की एक दूसरे से कितना प्यार करते है ये तो अब सब जान ही चुके है, लेकिन अब इस ख़ास दिन पर कैटरीना को देख एक बार फिर फैंस इनके दीवाने हो गए है। कैटरीना की अब कई तस्वीरें सामने आई है जिनमे वो बड़ी ही प्यारी लग रही है। साड़ी पहने, माथे पर बिंदी और मांग में सिन्दूर लगाए कैटरीना ने वाकई कहर ढा दिया है। गले में मंगलसूत्र और हाथो में चूड़ा के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया। 
1665740791 311614456 649617626540236 8118474296168193052 n
वही कुछ तस्वीरों में वो पूजा करती दिखाई दे रही है, तो कुछ में विक्की कौशल के साथ पोज़ देती नज़र आई। इस ख़ास मौके पर कैटरीना के साथ विक्की कौशल के मम्मी पापा यानी एक्ट्रेस के सास ससुर भी दिखाई दिए। पूरी फैमिली की बॉन्डिंग देख अब फैंस एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटा रहे है। 

लोगो का कहना है कि कैटरीना ने अपने पति विक्की के लिए जिस तरह खुद को उनके कल्चर में ढाला है वो काबिले तारीफ है। एक्ट्रेस का ये बहु वाला अवतार देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोगो ने इन दोनों को बेस्ट कपल और बेस्ट बॉलीवुड कपल के टैग दे दिए है। 

ये कहना गलत नहीं होगा कि विक्की और कैटरीना ने पहले करवा चौथ के साथ ही बाकी बी- टाउन सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है। सबको छोड़ अब फैंस इन्ही की तारीफों में जुट गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।