कैटरीना कैफ को सेलेब्स ने दिए ये कीमती वेडिंग गिफ्ट्स, Ex बॉयफ्रेंड सलमान-रणबीर ने क्या दिया? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ को सेलेब्स ने दिए ये कीमती वेडिंग गिफ्ट्स, ex बॉयफ्रेंड सलमान-रणबीर ने क्या दिया?

बॉलीवुड का मशहूर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बीते दिनों धूमधाम से संपन्न हुई। विक्की

बॉलीवुड का मशहूर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बीते दिनों धूमधाम से संपन्न हुई। विक्की और कटरीना की शादी इतनी ज्यादा शाही थी कि इसे साल 2021 की सबसे महंगी शादी का टैग दिया जा रहा है। यही नहीं इन दोनों सेलेब्स के शादी की एक खास बात यह भी रही की  विक्की-कैटरीना को उनके दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने खूब महंगे तोहफे दिए हैं।
1639560490 16
इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा कैटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड के गिफ्ट्स की हो रही है। क्या आपको पता है कि रणबीर कपूर और सलमान खान ने कैटरीना कैफ को उनकी शादी के खास मौके पर क्या गिफ्ट दिया है? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं। 
1639560501 14
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कटरीना कैफ को 3 करोड़ की रेंज रोवर तोहफे में दी है। सलमान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को किस हद तक पसंद करते हैं ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। हालांकि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन दोनों के बीच आज भी काफी अच्छा बॉन्ड है।
1639560570 untitled 1
वहीं रणबीर कपूर कि तरफ से  कैटरीना कैफ को डायमंड नेकलेस गिफ्ट करने की बात सामने आ रही है और नेकलेस की कीमत 2.7 करोड़ बताई जा रही है। वैसे कैटरीना का सलमान की तरह रणबीर के साथ कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है और  दोनों एकसाथ आने से कतराते हैं। ऐसे में रणबीर के कैटरीना को गिफ्ट देने की बात में कितनी सच है ये तो कैटरीना कैफ ही बेहतर बता सकती हैं।
1639560683 17
वहीं अगर बात दूसरे मेहमानों के गिफ्ट्स की करें तो खबर है आलिया भट्ट ने न्यूलीवेड कपल को परफ्यूम का बास्केट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लाखों में है।
1639560746 18
कैटरीना कैफ की दोस्त और अब होने वाली पड़ोसन अनुष्का शर्मा ने उन्हें 6.4 लाख के डायमंड ईयरिंग्स गिफ्ट किए हैं। जबकि शाहरुख खान के इस नए जोडे को 1.5 लाख की महंगी पेंटिंग तोहफे में देने की बात हो रही है।
1639560801 untitled 2
 ऋतिक रोशन कि करें तो उन्होंने विक्की कौशल को सुपरबाइक BMW G310 R गिफ्ट कि है। जिसकी कीमत कीमत 3 लाख है। वहीं तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को प्लैटिनम का  1.4 लाख का ब्रेसलेट दिया है।
1639560879 19
खैर, ये तो हुए सभी सेलेब्स की तरफ से दिए गए गिफ्ट्स। अब ये भी जान लीजिए कि विक्की कौशल ने अपनी नई नवेली दुल्हनिया कैटरीना कैफ को क्या तोहफा दिया। खबरों की माने तो एक्टर ने अपनी वाइफ कैटरीना को 1.3 करोड़ की डायमंड रिंग तोहफे में दी है।
1639560698 15
वहीं बात कैटरीना कैफ की करें तो एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की कौशल की मुंबई में 15 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। हालांकि, इस इन सभी गिफ्ट्स को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, ये सिर्फ और सिर्फ रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।