बॉलीवुड का मशहूर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बीते दिनों धूमधाम से संपन्न हुई। विक्की और कटरीना की शादी इतनी ज्यादा शाही थी कि इसे साल 2021 की सबसे महंगी शादी का टैग दिया जा रहा है। यही नहीं इन दोनों सेलेब्स के शादी की एक खास बात यह भी रही की विक्की-कैटरीना को उनके दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने खूब महंगे तोहफे दिए हैं।
इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा कैटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड के गिफ्ट्स की हो रही है। क्या आपको पता है कि रणबीर कपूर और सलमान खान ने कैटरीना कैफ को उनकी शादी के खास मौके पर क्या गिफ्ट दिया है? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कटरीना कैफ को 3 करोड़ की रेंज रोवर तोहफे में दी है। सलमान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को किस हद तक पसंद करते हैं ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। हालांकि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन दोनों के बीच आज भी काफी अच्छा बॉन्ड है।
वहीं रणबीर कपूर कि तरफ से कैटरीना कैफ को डायमंड नेकलेस गिफ्ट करने की बात सामने आ रही है और नेकलेस की कीमत 2.7 करोड़ बताई जा रही है। वैसे कैटरीना का सलमान की तरह रणबीर के साथ कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है और दोनों एकसाथ आने से कतराते हैं। ऐसे में रणबीर के कैटरीना को गिफ्ट देने की बात में कितनी सच है ये तो कैटरीना कैफ ही बेहतर बता सकती हैं।
वहीं अगर बात दूसरे मेहमानों के गिफ्ट्स की करें तो खबर है आलिया भट्ट ने न्यूलीवेड कपल को परफ्यूम का बास्केट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लाखों में है।
कैटरीना कैफ की दोस्त और अब होने वाली पड़ोसन अनुष्का शर्मा ने उन्हें 6.4 लाख के डायमंड ईयरिंग्स गिफ्ट किए हैं। जबकि शाहरुख खान के इस नए जोडे को 1.5 लाख की महंगी पेंटिंग तोहफे में देने की बात हो रही है।
ऋतिक रोशन कि करें तो उन्होंने विक्की कौशल को सुपरबाइक BMW G310 R गिफ्ट कि है। जिसकी कीमत कीमत 3 लाख है। वहीं तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को प्लैटिनम का 1.4 लाख का ब्रेसलेट दिया है।
खैर, ये तो हुए सभी सेलेब्स की तरफ से दिए गए गिफ्ट्स। अब ये भी जान लीजिए कि विक्की कौशल ने अपनी नई नवेली दुल्हनिया कैटरीना कैफ को क्या तोहफा दिया। खबरों की माने तो एक्टर ने अपनी वाइफ कैटरीना को 1.3 करोड़ की डायमंड रिंग तोहफे में दी है।
वहीं बात कैटरीना कैफ की करें तो एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की कौशल की मुंबई में 15 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। हालांकि, इस इन सभी गिफ्ट्स को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, ये सिर्फ और सिर्फ रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है।