Katrina Kaif First Karwa Chauth: एक्ट्रेस को 8.30 बजते ही लगने लगी थी भूख, बार-बार गूगल पर करती रहीं सर्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Katrina Kaif First Karwa Chauth: एक्ट्रेस को 8.30 बजते ही लगने लगी थी भूख, बार-बार गूगल पर करती रहीं सर्च

katrinakaif170955085733162754090907669423562982855

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। इस कपल की केमिस्ट्री को फैंस हमेशा बेहद पसंद करते हैं

hj

वहीं दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं

katrinakaif170946514633155564158959365023562982855

इन सबके बीच एक पुराने इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के पहले करवा चौथ के बारे में एक मजेदार किस्से का खुलासा किया था।

jpg

एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताय था,कैटरीना कैफ ने Google से पूछा कि वह चंद्रमा को कब देख पाएगी, गूगल ने कहा रात 8:30 बजे।

Snapinsta.app4510045857810267872431871794794237211663341n1080

विक्की ने कैटरीना से कहा कि चाँद गूगल की बात नहीं मानेगा; यह तब आएगा जब यह चाहेगा

katrinakaif172810938834719556542707464883562982855

Google बादलों की मूवमेंट भविष्यवाणी नहीं कर सकता,देरी हुई, और वह बोली, ‘यह नहीं आया है’ मैंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं इसे बुला रहा हूं

katrinakaif170946514633155564160384059383562982855

विक्की ने कहा गूगल द्वारा रात 8:30 बजे बताए जाने तक वह बिल्कुल ठीक थी, उसके बाद, वह बोली, ‘अब मुझे भूख लग रही है

katrinakaif170950990633159318911232347043562982855

एक डिजिटल पोर्टल के साथ एक अन्य बातचीत में कैटरीना ने खुलासा किया था कि विक्की ने भी करवा चौथ पर उनकी सलामती के लिए व्रत रखा था

katrinakaif169981009132345639445089072623562982855

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।