शादी के बाद कैटरीना-विक्की ने शेयर की हल्दी रस्म की तस्वीरें,कपल यूं प्यार में डूबे आया नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद कैटरीना-विक्की ने शेयर की हल्दी रस्म की तस्वीरें,कपल यूं प्यार में डूबे आया नजर

बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे

बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये जोड़ा बीती 9 दिसंबर की रोज राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक शाही होटल में शादी के बंधन में बंध गए। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से राजस्थान में शुरू हो गए थे।
1639208082 22
वहीं शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद कपल ने अब हाल ही में अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों साथ में बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के कैप्शन में कपल ने लिखा, नए कपल ने कैप्शन में लिखा-शुक्र, सब्र खुशी। 
1639208089 23
यहां देखें हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें…

1.

1639207928 18


2.

1639207936 21

3.


1639207949 16

4.

1639207960 20

5.


1639207977 17

6. 

1639208002 19
वैसे अपनी हल्दी फंक्शन के दौरान कैटरीना कैफ ने खुद अपने दूल्हे राजा विक्की कौशल को हल्दी लगाई और इस दौरान ये कपल पूरी तरह से एक दूसरे में खोया दिखाई दिया। अब इस नए जोड़े की तस्वीरों को देख फैंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  
1639208031 14
 
गौरतलब है, विक्की और कैटरीना कैफ की शादी पूरी तरह से प्राइवेट थी, शादी के वीडियो, फोटोज लेने और शेयर करने की मनाही थी। बकायदा शादी में शामिल होने वाले मेहमानों ये उनके फोन और कैमरे वगैरह होटल के कमरे में छोड़ देने को कहा गया था। 
1639208041 15
विकरीना की शादी में फैमिली और दोस्तों के साथ कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। बुधवार 8 दिसबंर की रात को विक्की कौशल और कटरीना कैफ की संगीत सेरेमनी हुई थी। यह सेरेमनी सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा की पूल साइट पर आयोजित की गई थी।  इस संगीत सेरेमनी को बॉलीवुड गानों से और शानदार बनाया गया था। वहीं उनके इस समारोह में 80 से 100 लोग मौजूद थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।