सलमान और रणबीर के बाद अब इस हैंडसम अभिनेता से इश्क लड़ा रही है कटरीना कैफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान और रणबीर के बाद अब इस हैंडसम अभिनेता से इश्क लड़ा रही है कटरीना कैफ

पहले सलमान खान और फिर रणबीर कपूर के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद कटरीना कैफ काफी

पहले सलमान खान और फिर रणबीर कपूर के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद कटरीना कैफ काफी समय से सिंगल है। इस बीच कई अभिनेताओं के साथ कटरीना का नाम जरूर जुड़ा पर कोई ठोस खबर सामने नहीं आयी।  अब लग रहा है कटरीना को एक बार फिर अपना प्यार मिल गया है। 
1573732591 72389441 634460193627164 3729708567168603541 n
बीते कुछ समय से खबर आ रही थी कि कटरीना की नजदीकियां उरी – डी सर्जिकल स्ट्राइक फेम अभिनेता विक्की कौशल के साथ बढ़ रही है। अब इन दोनों के रिलेशनशिप की ख़बरें काफी जोरों पर है। बता दें कुछ समय पहले विक्की कौशल का भी अपनी गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी के साथ ब्रेकअप हुआ था। 
1573732603 50
हाल ही में कटरीना और विक्की कौशल एक साथ अपने कॉमन फ्रेंड की पार्टी में पहुंचे थे और दोनों की करीबी साफ़ देखने को मिली थी। पार्टी में दोनों को एक साथ देखने के बाद अंदाजा लगाया जाने लगा है कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में है।

1573732616 51

 
अब कटरीना और विक्की कौशल की कुछ और तस्वीरें सामने आयी है जिसमे दोनों डिनर डेट पर जाते स्पॉट हुए है। दोनों हाल ही में मुंबई के हेमंत ओबेरॉयज रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे थे और अब इस डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 
1573732622 52
इस डिनर डेट की तस्वीरों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ एक शेफ भी नजर आ रहे हैं। कटरीना इस डिनर डेट पर फ्लोरल रेड ड्रेस में नजर आयी जबकि विक्की कौशल शर्ट और जींस में नजर आये। इस डिनर डेट के बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबर को पक्का माना जा रहा है। 
1573732627 53
इससे पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल दिवाली पार्टी पर भी खूब मस्ती करते नजर आये थे। हालांकि दोनों एक साथ कैमरे के सामने आने से बचते रहे पर फिर भी फोटोग्राफर्स ने उनकी कुछ तस्वीरें साथ में निकाल ही ली। 
1573732641 73387392 153008569308265 2485912721337804218 n
करण जौहर के टॉक शो में भी कटरीना कैफ विक्की कौशल की खूब तारीफ कर चुकी है और उन्होंने शो में इच्छा जताई थी कि वो विक्की के साथ फिल्म में काम करना चाहती है। विक्की कौशल का नाम कटरीना के अलावा फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ फेम मालविका मोहनन के साथ भी जुड़ चुका है। 
1573732853 73420413 452292392074538 8680164163579993235 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।