बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक इस कपल ने एक था टाइगर के निर्देशक कबीर खान के घर पर अपनी रोका सेरेमनी आयोजित की थी। इसके अलावा खबर यह भी है कि दोनों ने ही अपने दोस्तों को दिसंबर में फ्री रहने को कहा है। हालांकि इस कपल की तरह से किसी तरह की बात को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।
खैर, विक्की और कैटरीना की शादी में अभी उनके चाहने वालों को कितना और इंतजार करना पड़ेगा फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन अपनी नई जिंदगी की शुरुआत से पहले इस बॉलीवुड कपल ने अपने लिए एक आदर्श घर ढूढ़ लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में फिल्म सरदार उधम सिंह में नजर आए विक्की कौशल और सूर्यवंशी एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुंबई के जुहू में एक अपार्टमेंट के लिए एक बड़ी राशि का भुगतान करेंगे। इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने के बाद विक्की और कैटरीना भारतीय किक्रेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बन जाएंगे।
गौरतलब है, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा बेताब हैं। खबर है कि विक्की और कैटरीना शादी के बाद जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल ने इस घर को खरीदने के लिए काफी मोटी रकम दी है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक विक्की ने जुहू के राजमहल में एक बेहद आलीशान इमारत में 60 महीने यानी 5 साल के लिए एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है। उन्होंने जुलाई 2021 में 8वीं मंजिल का अपार्टमेंट किराए पर लिया था।
इस बेहद आलीशान घर के लिए विक्की ने सुरक्षा राशि के करीब 1.75 करोड़ रुपये जमा कर दिए है। ऐसे में शुरू के 36 महीनों का किराया 8 लाख रुपये प्रति महीने है। इसके अलावा अगले 12 महीनों के लिए यह 8.40 लाख रुपये प्रति माह है, और बाकी 12 महीनों के लिए विक्की कौशल 8.82 लाख रुपये प्रति माह का किराया देंगे।
विक्की-कैटरीना का हुआ रोका?
मालूम हो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक था टाइगर के निर्देशक कबीर खान और मिनी माथुर के घर पर एक रोका समारोह आयोजित किया था। इस शादी फंक्शन में सिर्फ उनके परिवार के सदस्य ही उपस्थित थे। रोका में कैटरीना की मां, सुजैन टरकॉएट, उनकी बहन इसाबेल कैफ, विक्की के माता-पिता, श्याम कौशल और वीना कौशल और भाई सनी कौशल मौजूद थे।
वैसे खबर यह भी है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कथित तौर पर दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी करेंगे। ऐसे में दोनों अपनी शादी कि तैयारी में जुटे हुए हैं।