कटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण को क्यों बताया बेहद शानदार..? जानें वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण को क्यों बताया बेहद शानदार..? जानें वजह

हाल ही दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में शामिव हुई थी। फेस्टिवल में हर किसी को दीपिका का

एक समय में बॉलीवुड एक्ट्रेसज
एक दुसरे को अपना कंपटीशन समझती थी। बहुत कम मौकों पर किसी एक्ट्रेस को दूसरे
एक्ट्रेस के साथ हसंते बात करते या तारीफ करते देखा जाता था। लेकिन अब एक्ट्रेसज
एक दूसरे के साथ समय बिताते देखी जाती है। हाल ही दीपिका पादुकोण कान फिल्म
फेस्टिवल में शामिव हुई थी। फेस्टिवल में हर किसी को दीपिका का लुक पसंद आया था।
हर किसी ने दीपिका की तारीफ की थी। अब बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल कटरीना कैफ ने एक
इंटरव्यू में दीपिका के तारीफों की पुल बांधी है।

Deepika Padukone Vs Katrina Kaif: Find out which diva has delivered the  most number of Rs 100 crore films at the box office | Hindi Movie News -  Times of India

इस साल कान फिल्म फेस्टिवलमें दीपिका ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दीपिका
अपने लुक को लेकर खासा चर्चा में रहीं। जहां एक ओर फैंस उनकी तरीफें करते नहीं थक
रहे थे तो दूसरी ओर बॉलीवुड के सेलिब्रिटिज ने उनकी जमकर तारीफ की और अब इस लिस्ट
में कटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू
में जब कटरीना से पूछा गया हाल ही में ऐसा कोई कलाकार जिसका लुक आपको पसंद आया हो।
कटरीना ने बिने रुके तपाक से दीपिका का नाम ले लिया। कटरीना ने बताया कि उनका कान
का लुक तारीफ-ए-काबिल था। उनका लुक वाकई बेहद शानदार था।

Katrina Kaif is a fan of Deepika Padukone's Cannes looks: 'Really stunning'  - Hindustan Times

आपको बता दें कि
एक समय में ये दोनों एक्ट्रेसज एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती थी। कहा जाता
है कटरीना की वजह से रणबीर दीपिका का ब्रेकअप हुआ था। खैर जो भी अब दोनों एक्ट्रेस
की बॉंडिंग बहुत अच्छी है। दोनों अपने लाइफ में आगे बढ़ चुकी है। दीपिका रणवीर
सिंह संग शादी कर चुकी हैं। तो वहीं कटरीना ने भी पिछले साल विक्की कौशल संग राजस्थान
में शादी रचाई।

Phone Bhoot Poster: Katrina Kaif, Siddhant Chaturvedi & Ishaan Khatter don  quirky, fun looks in first glimpse | PINKVILLA

दोनों के
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कटरीना बहुत जल्द फोन-भूत से बड़े पर्दे पर दिखाई
देने वाली है। इस फिल्म में कटरीना संग ईशान खट्टर और सिद्धांत चर्तुवेदी भी नजर
आएंगे। दीपिका पादुकोण भी अगले साल शाहरुख खान संग जवान में नजर आने वाली है। इनके
अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।