टाइटैनिक एक्ट्रेस Kate Winslet के साथ फिल्म के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, रुक गई फिल्म की शूटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइटैनिक एक्ट्रेस Kate Winslet के साथ फिल्म के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, रुक गई फिल्म की शूटिंग

केट के प्रशंसक दुनियाभर में है, वैसे तो एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है।

1997 में आई
फिल्म टाइटैनिक से दुनियाभर में मशहुर केट विंसलेट घायल हो गई हैं। केट विंसलेट
हॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। केट के प्रशंसक दुनियाभर में है, वैसे तो
एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। लेकिन टाइटैनिक फिल्म से एक्ट्रेस
को आज भी जाना जाता है। केट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ली’ की शूटिंग में व्यस्त
हैं। लेकिन अब सेट से दुखद खबर आ रही है कि एक्ट्रेस इस शूटिंग के दौरान घायल हो
गई है।

1663652251 gettyimages 1341344779 11zon

हॉलीवुड की एक्ट्रेस
केट विंसलेट के लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल क्रोएशिया में अपनी अपकमिंग
ड्रामा पीरियड फिल्म
ली‘ के शूटिंग सेट पर केट विंसलेट फिसल कर गिर गई
हैं। गिरने की की वजह से टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट घायल हो गई हैं।

1663652269 cannes kate winslet 091922 c6e4e620bd014eeca15399d3462bd92d

एक विदेशी मीडिया
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘ली’ की शूटिंग के दौरान केट विंसलेट फिसल गई हैं। जिसकी
वजह से उनको तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया
, जहां उनकी मेडिकल जांच हुई है। जिसमें ये बताया गया है कि
केट विंसलेट ज्यादा चोटें नहीं आई है। एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल नहीं हुई है। बता
दें कि विंसलेट एक सप्ताह के अंदर ही पर फिल्म ‘ली’ की शूटिंग की शुरुआत फिर से कर
देंगी।

1663652327 kate winslet hospitalized lee.jpg 11zon

फिल्म ‘ली’ की बात
करें तो ये फिल्म मशहुर फोटोग्राफर ली मिलर के जीवन पर आधारित है। ली मिलर वही
फोटोग्राफर है, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान संवाददाता के रूप में काम
किया था। इसके अलावा केट  हॉलीवुड की फेमस
फिल्म ‘अवतार’ के पार्ट में भी दिखाई देंगी। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी
क्रेज है। वहीं, केट इस फिल्म में नजर आएंगी ये जानने के बाद फैंस का उत्साह दुगना
हो गया है।

1663652368 spl5487078 050 11zon

वहीं, एक्ट्रेस
को चोट लगने की वजह से ऐतिहासिक ड्रामा पीरियड फिल्म की शूटिंग को बीच में रोक
दिया गया था। आपको बता दें कि केट विंसलेट को उनकी फिल्म ‘द रीडर’ के लिए बेस्ट
एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है। वहीं, ‘टाइटैनिक’ के लिए एक्ट्रेस का नाम
नॉमिनेट हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।