1997 में आई
फिल्म टाइटैनिक से दुनियाभर में मशहुर केट विंसलेट घायल हो गई हैं। केट विंसलेट
हॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। केट के प्रशंसक दुनियाभर में है, वैसे तो
एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। लेकिन टाइटैनिक फिल्म से एक्ट्रेस
को आज भी जाना जाता है। केट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ली’ की शूटिंग में व्यस्त
हैं। लेकिन अब सेट से दुखद खबर आ रही है कि एक्ट्रेस इस शूटिंग के दौरान घायल हो
गई है।
हॉलीवुड की एक्ट्रेस
केट विंसलेट के लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल क्रोएशिया में अपनी अपकमिंग
ड्रामा पीरियड फिल्म ‘ली‘ के शूटिंग सेट पर केट विंसलेट फिसल कर गिर गई
हैं। गिरने की की वजह से टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट घायल हो गई हैं।
एक विदेशी मीडिया
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘ली’ की शूटिंग के दौरान केट विंसलेट फिसल गई हैं। जिसकी
वजह से उनको तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच हुई है। जिसमें ये बताया गया है कि
केट विंसलेट ज्यादा चोटें नहीं आई है। एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल नहीं हुई है। बता
दें कि विंसलेट एक सप्ताह के अंदर ही पर फिल्म ‘ली’ की शूटिंग की शुरुआत फिर से कर
देंगी।
फिल्म ‘ली’ की बात
करें तो ये फिल्म मशहुर फोटोग्राफर ली मिलर के जीवन पर आधारित है। ली मिलर वही
फोटोग्राफर है, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान संवाददाता के रूप में काम
किया था। इसके अलावा केट हॉलीवुड की फेमस
फिल्म ‘अवतार’ के पार्ट में भी दिखाई देंगी। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी
क्रेज है। वहीं, केट इस फिल्म में नजर आएंगी ये जानने के बाद फैंस का उत्साह दुगना
हो गया है।
वहीं, एक्ट्रेस
को चोट लगने की वजह से ऐतिहासिक ड्रामा पीरियड फिल्म की शूटिंग को बीच में रोक
दिया गया था। आपको बता दें कि केट विंसलेट को उनकी फिल्म ‘द रीडर’ के लिए बेस्ट
एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है। वहीं, ‘टाइटैनिक’ के लिए एक्ट्रेस का नाम
नॉमिनेट हुआ था।