एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हॉट बिकिनी लुक हुआ वायरल,ऐसा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हुए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हॉट बिकिनी लुक हुआ वायरल,ऐसा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हुए हैरान

टीवी के सफ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेेक की पत्नी कश्मीरा शाह इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक को लेकर खूब

टीवी के सफ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेेक की पत्नी कश्मीरा शाह इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां दरअसल कश्मीरा ने हाल ही में अपना करीब 10 किलो वजन घटाया है। जिसके बाद से वो काफी ज्यादा फिट नजर आ रही हैं। अभिनेत्री कश्मीरा शाह एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। कश्मीरा अक्सर अपने ग्लैमरस वीडियोज और फोटोज की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
1604993705 9
 एक्ट्रेस ने फिर फोटोशूट कराया है,जिसको बार-बार देखना तय रहा है। खैर कश्मीरा शाह का फोटोशूट की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
1604993492 10
तस्वीरों में फिट बॉडी फ्लॉन्ट की 
दरअसल कश्मीरा शाह ने बिकनी में बेहद हॉट फोटोशूट कराया है। स्विमिंग पूल के पास में बैठीं कश्मीरा बेहद दिलकश अंदाज में पोज देते हुए दिख रही हैं। इस बीच कश्मीरा ब्लू बिकनी के साथ मल्टी कलर सुरोस्की कोट पहना हुआ है। वहीं स्मोकी आई मेकअप के साथ ब्राउन लिपस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। 
1604993715 11
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कश्मीरा ने लिखा,बदलाव की शुरूआत खुद से करें। यदि आप बदलाव चाहते हैं तो पहले खुद में बदलाव लाएं। 

बता दें,इससे पहले कश्मीरा ने ब्लैक मोनोकनी में हॉट फोटोशूट कराया था। तब पत्नी कश्मीरा की यह फोटो शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा था,जब आपको घर पर ही बिरयानी खाने को मिल जाए तो आप बाहर जाकर दाल मखनी क्यों खाएंगे?  मुझे तुम पर गर्व है कैश (कश्मीरा) कि तुमने फिर से अपने हॉट अंदाज में वापसी की है।
1604993274 7
2 साल तक छिपाई शादी की बात
बता दें,कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे और उन्होंने अपनी शादी गुपचुप तरीके से रचाई है। वैसे कहा जाता है यह कपल शादी से पहले करीब 9 सालों तक लिव-इन में रहे हैं। 
1604993395 8
वहीं 2013 में लास वेगस में वेकेशन के वक्त दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली। इतना ही नहीं कश्मीरा और अभिषेक ने 2015 यानी तक अपनी शादी की बात को सभी से छिपाकर रखा था। वहीं साल 2017 में दोनों सरॉगसी से दो जुड़वा बेटों के पैरेंट्स बन गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।