गुस्से से आग बबूला होकर Rakhi Sawant के सपोर्ट में उतरी Kashmera Shah कहा- 'उसकी हिम्मत कैसे हुई राखी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुस्से से आग बबूला होकर Rakhi Sawant के सपोर्ट में उतरी Kashmera Shah कहा- ‘उसकी हिम्मत कैसे हुई राखी…

विवादों के चलते हमेशा से ही सुखियों में रहने वाली बी टाउन की ड्राम क्वीन राखी सावंत इन दोनों अपने पति आदिल खान को जेल भिजवाने को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई है।बता दे सुर्खियों में चल रही राखी सावंत के सपोर्ट में कश्मीरा को देखा गया। बता दे कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है हाल ही में इस कपल को बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में देखा गया जहा दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद पैपराजी का सारा ध्यान उनकी तरफ खींच गया। 
1677385704 285049481 442288034567503 8215038249578576621 n
बता दे, राखी सावंत का पति आदिल खान इन दिनों सुर्खियों में है राखी सावंत ने आदिल खान पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया जिसके बाद आदिल पुलिस की हिरासत में है साथ ही के लिए कोर्ट के चक्कर काटती नजर आ रही है और मीडिया में भी खूब सुर्खियों में चल रही है। आए दिन राखी सावंत नए नए किस्सों के चलते खूब लाइमलाइट में बनी हुई है।
1677385763 331782008 166148686204114 5021529120903150049 n
इससे पहले राखी सावंत के समर्थन में शर्लिन चोपड़ा दिखाई दी थी अब कश्मीरा शाह राखी सावंत के समर्थन में उतर आए हैं। दरअसल राखी सावंत के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा ने आदिल खान पर जमकर गुस्सा निकाला है। बता दे राखी ने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्ट्रेस ने यौन शोषण, मारपीट और करीब डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं।
1677385776 332550810 3386502501668077 2540983276120240273 n
हाल ही में बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में जब कश्मीरा पैपराजी को पॉज दे रही थी उस दौरान उनसे राखी सावंत के बारे में पूछा गया जिस पर उन्होंने बोल जब राखी की मां का निधन हुआ था तो वो उसमें जा नहीं पाई क्योंकि वो अमेरिका में थी इसलिए अब वो राखी को सपोर्ट कर रही हैं, एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कहा- मैं आदिल की बैंड बजा दूंगी…उसकी हिम्मत कैसे हुई राखी के साथ ये सब करने की..? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।