कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है हाल ही में इस कपल को बिग बॉस 16 की सक्सेस पार्टी में देखा गया जहा दोनों ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद पैपराजी का सारा ध्यान उनकी तरफ खींच गया। हाल ही में इस कपल को जब स्टॉप किया गया तो दोनों ब्लैक एंड व्हीट आउट फिट में कमल के लग रहे थे ज्यादातर कपल्स आजकल ट्विनिंग करना पसंद करते है ऐसे में यह कपल भी पीछे नहीं हटा।
दरअसल इस बार कपल कुछ अलग ही रोमांटिक अंदाज में सरे आम नजर आए दरअसल इस बार कश्मीर शाह अपने पति संग सबके सामने रोमांटिक हो गईं। अब इसके पीछे का कारण जानकार शायद आप हैरान हो जाए अब माजरा ये था कि कश्मीरा शाह पैपराजी के सामने जबरदस्त एक से एक पोज दे रही थीं कि अचानक से कृष्णा उन्हें लेने आ जाते हैं।
जैसे ही कृष्णा कश्मीरा को लेने आते है वो एक मिनट के लिए भी नहीं रूकती जिसके बाद वो कृष्णा को पकड़कर सबके सामने किस कर लेती हैं। वो भी एक बार नहीं दो दो बार लिपलॉक। जिसके बाद दोनों को लेने बिग बॉस की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी उनको लेने आती है फिर भी कश्मीरा नहीं रूकती, जिसके बाद कश्मीरा उन्हें भी किस करती नजर आती है।
बता दे कश्मीरा बिग बॉस में गेस्ट बनकर कई बार देखी जा चुकी है इसके साथ बिग बॉस 13 में वो चैलेंजर बनकर आयी थी। वही बात करे उनके पति कृष्णा अभिषेक की तो पिछले साल वो कपिल शर्मा का कॉमेडी शो छोड़ चुके है, शो छोड़ने के बाद यहाँ तक बताया जा रहा था उनकी कपिल संग अनबंध चल रही है। लेकिन इन बातों से इंकार करते हुए कृष्णा ने मीडिया को बताया कि उनके और कपिल के बीच ऐसा कुछ नहीं है जल्द ही वो शो में वापसी ले सकते है।
बता दे कपिल के शो में कृष्णा ज्यादातर सपना पार्लर वाली का किरदार निभाते हैं। इस रोल में उन्हें खासा पसंद किया जाता है। कश्मीर और कृष्णा दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के काफी कूल कपल्स में से एक हैं।