कश्मीरा शाह ने बताई पायल रोहतगी की सच्चाई, क्या लॉकअप मे सुसाइड की कोशिश को लेकर पायल ने बोला झूठ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीरा शाह ने बताई पायल रोहतगी की सच्चाई, क्या लॉकअप मे सुसाइड की कोशिश को लेकर पायल ने बोला झूठ?

टास्क में पायल रोहतगी ने अपने सीक्रेट में बताया था कि उन्होंने 48 घंटे तक लगातार शराब पी

कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉकअप मे हाल ही मे पायल रोहतगी ने एक बड़ा खुलासा किया था। एक्ट्रेस का ये सीक्रेट सुन सभी के पैरो तले ज़मीन खिसक गयी थी। हमेशा बुलंद आवाज़ मे अपनी राय रखने वाली पायल भी कभी टूट सकती है ये किसी ने नही सोचा था। वही दर्द मे वो अपने आपको मारने की कोशिश भी कर सकती है ये जानकर सब हैरान रह गए था। हालांकि कुछ लोगो का ये भी मानना है कि एक्ट्रेस ने शो मे बने रहने के लिए झूठ बोला है। जिसको लेकर अब कश्मीरा ने बड़ा खुलासा किया है। 
1651660890 7ace1d2e8b818d1fe9dd42fab3f07286
दरअसल, टास्क में पायल रोहतगी ने अपने सीक्रेट में बताया था कि उन्होंने 48 घंटे तक लगातार शराब पी थी और सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने शो में बताई थी। अब इस बात में कितनी सच्चाई थी, इसे कोई नहीं जानता था। लेकिन अब पायल के सपोर्ट में कश्मीरा शाह सामने आई है और उन्होंने इस मामले की पूरी सच्चाई बताई।
1651660901 fcgiuu34 beauty queen payal rohatgi hot photos wallpapers see here6
कश्मीरा शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दोस्तों, वह सच कह रही हैं। मैं उससे मिली थी और एक रात उसके साथ थी। क्योंकि मैं परेशान थीं कि कही वह कुछ कर न लें। मैं कभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती थीं। लेकिन मैं नहीं चाहती कि आप लोग सोचे कि वह अपने वोट्स के लिए झूठ बोल रही हैं। पायल बिल्कुल सच बोल रही हैं।’

शो में पायल रोहतगी ने बताया था, ‘उनकी जिंदगी में एक लव एंगल था जो उनकी जिंदगी के लिए बहुत नुकसान पहुंचाने वाला साबित हुआ। वह शराब पीने पर मजबूर हुईं और 48 घंटे तक शराब पीती रहीं। एक टाइम पर उन्होंने आत्महत्या का भी विचार किया और हाथ काटने की कोशिश की थी। इस बारे में उनके घर में किसी को नहीं पता है।’

1651660966 kashmira shah 147486739670
आपको बता दे, फिलहाल पायल रोहतगी संग्राम सिंह को 12 सालों से डेट कर रही हैं। दोनों रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया के दौरान मिले थे। कहा जा रहा है कि शो खत्म होने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।