करण सिंह ग्रोवर इस वजह सीरियल कसौटी ...में मिस्टर बजाज का किरदार नहीं निभाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण सिंह ग्रोवर इस वजह सीरियल कसौटी …में मिस्टर बजाज का किरदार नहीं निभाएंगे

टीवी जगत का सबसे चर्चित सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने

टीवी जगत का सबसे चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। इतना ही नहीं ये सीरियल इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर चल रहा है। सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। वहीं ये शो लगातार ऑडियंस को एंटरटेन भी कर रहा है। शो में खास बात ये है कि अब जल्दी ही ‘कसौटी जिंदगी 2’ में मिस्टर बजाज की एंट्री होते दिखाई देगी। लेकिन लोगों के लिए ये अभी तक भी सस्पेंस ही बना हुआ कि आखिर शो में मिस्टर कौन होगा?
1559118846 kasautii zindagii kay part two is different from old kasautii zindagii kay 1
रिपोट्र्स के मुताबिक इस शो में पहले करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाब का रोल प्ले करने वाले थे। लेकिन अब खबर है कि करण सिंह ग्रोवर ये रोल नहीं अदा करेंगे। सूत्रों की मानें तो करण का एन नया शो आने वाला है जिसके कारण वो अब सीरियल ‘कसौटी जिंदगी 2’ में मिस्टर बजाज का किरदार से न्याय नहीं कर पाएंगे। टीवी सीरियल 
1559119140 50234407 2216769141913153 1992548829946979054 n
इसके पीछे की मुख्य वजह ये है कि करण मिस्टर बजाज के रोल में एरिका के साथ काफी ज्यादा उम्र के दिखाई देंगे। इसलिए अभी तक भी शो के लिए नए मिस्टर बजाज की तलाश जारी रखी हुई है। 
1559118860 screenshot 5
इसके पीछे वैसे एक ये भी वजह बताई जा रही है कि करण सिंह ग्रोवर ने अब तक प्रोडक्शन हाउस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। इस कारण टीम में भी थोड़ी चिंता बनी हुई है इसलिए उन्होंने दूसरे एक्टर को ढूढऩा शुरू कर दिया है। 
1559119009 42344234 177964573083150 6210835820940638981 n (1)
वहीं शो में अब सिर्फ और सिर्फ मिस्टर बजाज की एंट्री होने की देरी हैं क्योंकि शो में बस मिस्टर बजाज को इंट्रोड्यूस करना है। लेकिन एक्टर करण सिंह ग्रोवर की ओर से देरी होने की वजह से अब मेकर्स को इस बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।