कसौटी जिंदगी की 2 Spoiler: प्रेरणा से नहीं बल्कि कोमोलिका से शादी करेंगे अनुराग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कसौटी जिंदगी की 2 Spoiler: प्रेरणा से नहीं बल्कि कोमोलिका से शादी करेंगे अनुराग

कसौटी जिंदगी के फैन्स के लिए आने वाले एपिसोड में कुछ मुख्य ड्रामा आने वाला है। जो फैन्स

कसौटी जिंदगी के फैन्स के लिए आने वाले एपिसोड में कुछ मुख्य ड्रामा आने वाला है। जो फैन्स शो में अनुराग और प्रेरणा के साथ होने पर खुश हो रहे थे उनके लिए अब एक बुरी खबर आ गई है। जाहिर है जो प्रेम कहानी कसौटी के बिना पूरी होती हो उसका होना या ना होना एक ही बराबर है।

50124780 399887320583384 8487477321929349114 n

खबरों के अनुसार हमें पता चला है कि अनुराग को ऐसा लगेगा कि उनकी मां मोहिनी के बीमार होने के पीछे उनकी मोहब्बत प्ररेणा का हाथ है उसके बाद वह उससे नफरत करने लगेगा।

 

Screenshot 24

प्रेरणा से नहीं कोमोलिका से शादी करेगा अुनराग

कसौटी जिंदगी के फैन्स के लिए बता दें कि कोमोलिका अनुराग को अपना बनाने के लिए मोहिनी को जहर दे देगी। कोमोलिका और निवेदिता द्वारा अनुराग को यह बताया जाएगा कि उसकी मां को जहर प्रेरणा ने दिया है और उसके बाद अनुराग प्रेरणा को इस सबका जिम्मेदार मानेगा और कोमोलिका से अपनी शादी की घोषणा कर देगा।

 

अनुराग और कोमोलिका की शादी की बात सुनकर प्रेरणा हैरान हो जाएगी और अनुराग से नफरत करने लगेगी। इन दोनों की यह गलतफमी बढ़ती जाएगी और हमें पता है आप सब इस शो के साथ ऐसे ही बने रहेंगे।

 

शो से ब्रेक ले रही हैं हिना खान

शो में कोमोलिका का किरदार हिना खान निभा रही हैं। हाल ही में हिना खान को लेकर खबरें आईं थीं कि वह शो से एक छोटा ब्रेक ले रही हैं अपने पुराने वादों को पूरा करने के लिए।

50121371 2788973851328092 6029338182382291354 n 1

हिना खान ने अपने फैन्स से वादा किया है कि वह शो में अनुचित समय पर जल्द ही वापसी करेंगी। बता दें कि कसौटी जिंदगी के शो टीआएपी चार्ट में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

44346185 1192624334233140 1078835439245735517 n

एकता कपूर के बेबी के नामकरण सेरेमनी में टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।