कसौटी जिंदगी की 2 : इस वजह से ठुकराया Shweta Tiwari की बेटी पलक ने 'प्रेरणा' का किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कसौटी जिंदगी की 2 : इस वजह से ठुकराया Shweta Tiwari की बेटी पलक ने ‘प्रेरणा’ का किरदार

टीवी की सबसे हिट प्रोड्यूसर एकता कपूर के हिट शो कसौटी जिंदगी के पहले सीजन में मशहूर अभिनेत्री

टीवी की सबसे हिट प्रोड्यूसर एकता कपूर के हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले सीजन में मशहूर अभिनेत्री Shweta Tiwari ने प्ररेणा का लीड रोल निभाया था।

श्वेता तिवारी को इस किरदार ने हर घर में फेमस कर दिया था। बता दें कि इस शो को आज भी लोग बहुत याद करते हैं। बता दें इस शो के एक दशक खत्म होने के बाद इसकी प्रोडक्शन टीम दोबारा से ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरीयल वापस ला रही हैं।

प्रेरणा का किरदार एरिका से पहले इस अभिनेत्री को हुआ था ऑफर

Screenshot 15

खबरों के मानें तो इस शो में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं। लेकिन बता दें कि इसी शो को लेकर एक और खबर सामने आ रही है कि नई प्रेरणा का रोल पहले पुरानी प्रेरणा यानी Shweta Tiwari की बेटी पलक को ऑफर हुआ था।

1535790170

हालांकि पलक ने इस किरदार को साइन नहीं किया। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर तो बहुत हिट हैं ही यही वजह है कि इंडस्ट्री से कई रोल ऑफर हो भी चुके हैं। इसमें टीवी शोज के साथ फिल्में भी शामिल हैं।

इस वजह से ठुकराया पलक तिवारी ने प्रेरणा का किरदार

https://www.instagram.com/p/BkIsAFiHsep/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Shweta Tiwari ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह चाहती थीं कि उनकी बेटी इस रोल को साइन करें। एकता कूपर के प्रोडक्शन हाउस, बालाजी प्रोडक्शंस की टीम भी इस किरदार के लिए पलक को ही लेना चाहते थे।

https://www.instagram.com/p/BVXmBFUgKIy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 लेकिन इस किरदार को खुद पलक ने करने से मना कर दिया। श्वेता ने कहा कि पलक को ऐसा लगता है कि वह एक डेली शो का प्रेशन बिल्कुल नहीं संभाल सकती हैं जिसमें उसे दिन-रात काम करना पड़े।

https://www.instagram.com/p/BVunXycA3KO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Shweta Tiwari ने इस बात का भी खुलासा किया कि कसौटी जिंदगी की 2 पहला शो नहीं है जिसका ऑफर पलक को मिला है। इससे पहले भी पलक को कर्ई शोज के ऑफर आ चुके हैं।

Screenshot 16

लेकिन पलक इस समय कोई भी प्रोजेक्ट अपने साथ में लेने के लिए तैयार नहीं है। पलक थोड़ा और समय लेकर ही कुछ शोज साइन करेंगी। तो देखते हैं कि इतने शोज छोडऩे के बाद पलक छोटे पर्दे पर कब डेब्यू करती हैं या फिर फिल्मों में ही करती हैं।

https://www.instagram.com/p/BkN8Q-jn6G1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।