Kasauti Zindagi Kay 2 शो के एपिसोड देख लोगों ने दी अपनी ऐसी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kasauti Zindagi Kay 2 शो के एपिसोड देख लोगों ने दी अपनी ऐसी प्रतिक्रिया

एकता कपूर के शो Kasauti Zindagi Kay 2 के पहले एपिसोड में हमें किरदारों की झलक तो मिल

एकता कपूर के शो Kasauti Zindagi Kay 2 के पहले एपिसोड में हमें किरदारों की झलक तो मिल ही चुकी हैं। वैसे दूसरे एपिसोड में अनुराग और प्ररेणा की लव स्टोरी की शुरूआत होने के चांस हैं। बता दें कि एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड शो कसौटी जिंदगी की 2 सोमवार 25 सितंबर से शुरू हो गया है।

2 1537932421

शो को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट

इस शो को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है क्योंकि पहली बार ऐसे किसी शो का रीमेक बना है। इस बार के सीरियल में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं तो वहीं पार्थ अनुराग का किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की शो को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है।

Screenshot 6 16

लेकिन वहीं कोमोलिका और मिस्टर बजाज को लेकर फैंस में अब भी उत्साह वैसे का वैसे ही बरकरार है और लोग जल्द से जल्द इन 2 किरदारों के बारे में जानना चाहते हैं। वहीं प्रेरणा और अनुराग की लव स्टोरी की विलेन कोमोलिका के लुक का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है।

Screenshot 5 17

 एकता कपूर का सीरियल Kasauti Zindagi Kay 2  का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है। एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल कसौटी जिंदगी के के पहले पार्ट के बाद पार्ट 2 से काफी उम्मीदे है। चलिए पहले एपिसोड़ की बात करते हैं।सीरियल की शुरुआत भी गणेश भगवान की पूजा से होती है। एकता कपूर ने ने बेहद ही खूबसूरती के साथ शर्मा और बासु परिवार को दर्शकों से मिलवाया है।

Kasauti Zindagi Kay 2 के पहले एपिसोड में आरती के साथ जिस तरह सीरियल के सभी किरदार से रुबरु करवाया है काफी शानदार रहा है। कसौटी जिंदगी 2 भले ही अलग हो लेकिन सीरियल में पुराना टच देखने को मिला। सीरियल में मोहनी का अपनी घंमड का एटीट्यूड होता है वहीं प्रेरणा काफी चुलबुली है। अनुराग और प्रेरणा का पहली मुलाकात कॉलेज में होती है। अनुराग और प्ररेणा एक दूसरे को 10 साल से जानते है लेकिन बस हैलो तक इनकी मुलाकात होती है। प्रेरणा के पापा अनुराग के घर में काम करते है।

वहीं Kasauti Zindagi Kay 2 दूसरे एपिसोड में द‍िखाया जाएगा क‍ि प्रेरणा आग में फंस जाती हैं और अनुराग उसे बचाता है। इसी दौरान मां की चुनरी उड़कर उन पर आ जाती है। बेशक इस तरह दोनों की प्रेम कहानी और साथ ही जिंदगी की कसौटी की शुरुआत भी होते दिखेगी।

Screenshot 7 10

कुल मिलाकर पहला एपिसोड दर्शकों के लिए ‘कसौटी जिंदगी के’ की लव स्टोरी की तरफ वापस लौटने के लिए एक मजबूत आधार बनाने में सफल रहा है। यह शो निश्चित रूप से सीरियल के रीबूट का एक सही अनुभव देता है। हालांकि हमें यह जानने के लिए कुछ और एपिसोड देखना चाहिए कि कहानी कैसे आगे बढ़ती है।

तो चलिए बताते हैं आपको कि फैन्स को इस सीरियल का पहला एपिसोड कैसा लगा

https://twitter.com/Priya60797746/status/1044769592034414592

https://twitter.com/AhmedAzuuu/status/1044784098236137477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।