Karwa Chauth Stylish Outfits: करवा चौथ पर ट्रेडिशनल के साथ चाहिए मॉडर्न लुक, तो ये आउटफिट करें कैरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karwa Chauth Stylish Outfits: करवा चौथ पर ट्रेडिशनल के साथ चाहिए मॉडर्न लुक, तो ये आउटफिट करें कैरी

27457565350261852641284575142376033653959131n

अगर आप सिंपल तरीके से सिल्क साड़ी को नहीं पहनना चाहती है तो इसे आप मॉडर्न लुक के लिए अलग-अलग ब्लाउज डिजाइन के साथ पेयर कर सकती है

27450285719792228289174225342098207570310844n

इसमें आप हाल्टर नेक, बेकलेस , ऑफ शोल्डर या स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं

37930859510159940963835971147442960992693122n

स्टाइलिश दिखना किसे पसंद नहीं होता, अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप प्लाजो विद श्रग का ऑप्शन चुन सकती हैं

3792991598533755792922293960083800538711309n

इसमें आपको प्लाजो के साथ टॉप और श्रग मिलेगा, अगर आप प्रिंटेड और सिंपल डिजाइन में कुछ वियर करना चाहती है, तो वो भी मिल जाएंगे

444138787183395900201431201204671066544868670n

करवा चौथ पर अगर आप कुछ ज्यादा हैवी नहीं पहनना चाहती हैं तो लाइट वेट आउटफिट कैरी कर सकती हैं

443719542183402107411431201612495882689272506n

आप अनारकली सूट वियर कर सकती हैं, इसमे गोटा वर्क, मिरर वर्क, और प्रिंटेड सूट भी देख सकती हैं

444166374183407529611431204942063840349409393n

इनकी कीमत हजार रुपए के आसपास शुरू हो जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।