इन बॉलीवुड फिल्मों ने 'करवाचौथ' को बनाया फैशन,यादगार हैं यह फिल्‍मी सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन बॉलीवुड फिल्मों ने ‘करवाचौथ’ को बनाया फैशन,यादगार हैं यह फिल्‍मी सीन

आज से करीब दो दशक पहले करवाचौथ हर कोई नहीं मनाता था। पहले यह देश के कुछ चुनिंदा

आज से करीब दो दशक पहले करवाचौथ हर कोई नहीं मनाता था। पहले यह देश के कुछ चुनिंदा राज्य में मनाया जाता था जैसे पंजाब,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,मध्य प्रदेश और राजस्थान। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जब करवाचौथ के व्रत पर फिल्म वालों की नजर पड़ी और उसके बाद से ही इस पर एक के बाद एक फिल्में बनने लग गई।
1571215291 karwachauth puja
 फिल्मों में आने के बाद से करवाचौथ के व्रत का चलन जोरो-शोरों से शुरू हो गया जिसके बाद अब यह विदेशों में भी मनाया जाने लगा। वैसे तो यह पर्व हिंदुओं का है लेकिन फिल्मों की वजह से ये एक त्योहार फैशन बन गया। अब करवाचौथ का त्योहार कई धर्म के लोग मनाने लगे हैं। तो चालिए आज हम आपको 10 ऐसी फिल्मों के बारे मे बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से करवाचौथ का व्रत हर सुहागिन महिला अपने पति के की लंबी उम्र के लिए रखना चालू कर दिया।

1571215358 karva chauth

1.फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल के करवाचौथ के सीन ने सबसे ज्यादा मशहूर बनाया। इस फिल्म में काजोल शाहरुख खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। 
2. शाहिद कपूर और अमृता रॉव की फिल्म ‘इश्क विश्क’ युवा कपल की इनोसेंट लव स्टोरी थी, पर उसके करवाचौथ वाले सीन में लव का जो प्योर इनोसेंस झलका वो लोगों के दिल में उतर गया।
1571215721 screenshot 1
3.सबसे ज्यादा अच्छा करवाचौथ का सीन फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में था। क्योंकि इस फिल्म में पूरा परिवार ये व्रत रखता है।
1571215766 karva2 3577083 m
4.फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करवाचौथ के सीन ने सभी को रूला दिया था। इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी देखने को मिली। 
1571215842 karshma
5.फिल्म ‘जहर’ में इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी करवाचौथ की वजह से एक-दूसरे के हो पाए।
1571216007 zehar
6.फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था और इसी के बाद से यह दोनों स्टार्स एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। 
1571215918 7 11
7.करवाचौथ को सबसे अच्छी तरह से फिल्म ‘बाबुल’ में दिखाया गया। इस फिल्म में रानी मुखर्जी सलमान खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। 
1571216043 karva5 3577083 m
8.फिल्म ‘बागवान’ ने तो सभी को रूला दिया था। क्योंकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी दोनों एक-दूसरे के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं।

1571215695 screenshot 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।