Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर खुद को इस तरह करें तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर खुद को इस तरह करें तैयार

imrashamidesai16795646063064732508403878769823500699

करवाचौथ साल का एक ऐसा त्योहार होता है, जब हर विवाहिता दुल्हन की तरह सजना-संवरना चाहती है

krithi.shettyofficial168519434031119581411084029603131544913 1

पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर वह अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है

krithi.shettyofficial169408998531865802153234961713131544913 1

इस दिन कोई भी विवाहित स्त्री खुद को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है

madhuridixitnene17209299083411729806283359889942260424 1

तो चलिए हम आपको बॉलीवुड डीवाज के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप करवाचौथ पर बेहद आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं

whoworewhatwhen16596242582897460741290269158738699046

आप खुद किसी करवाचौथ पार्टी का हिस्सा बनना चाहती हैं तो ऐसे में आप जेनेलिया की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं

whoworewhatwhen16596242582897460741114092808738699046

इस लुक में जेनेलिया ने स्काई ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज को स्टाइल किया है

आप करवाचौथ की पूजा के लिए माधुरी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं

rakulpreet16563198202869741108647086567322047271

इस लुक में रकुल ने रेड कलर की प्लेन साड़ी को स्टाइल किया है

larabhupathi 1628335586 2634992340552782143 1945792047

आप लारा की तरह डबल टोन्ड साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं

jacquelienefernandez16360072512699346929069648239227407214

इस लुक में जैकलीन ने रेड एंड पिंक कलर टोन की साड़ी को स्टाइल किया है, जिस पर हल्का व्हाइट फ्लोरल टच भी दिया गया है

jacquelienefernandez16360072512699346929195461252227407214

अगर आप करवाचौथ पर जैकलीन के इस लुक को कॉपी करती हैं तो एक्सेसरीज को हैवी लुक देने की कोशिश कीजिएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।