ट्यूब स्टाइल ब्लाउज इंडो-वेस्टर्न और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप बेबो यानी कि करीना कपूर की तरह सीक्वेंस साड़ी के साथ सीक्वेंस ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकते हैं
यह करवा चौथ पर आपको इंडो वेस्टर्न लुक देने के साथ ही बहुत ग्लैमरस दिखा सकता है
सिंपल सी साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का मोतियों का केप स्टाइल में बना हुआ ब्लाउज भी पहन सकती हैं
ये आपको बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा
करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेंगी
जैसे आलिया भट्ट ने कटवर्क की हुई साड़ी पहनी हैं, इसके साथ सिरोस्की वर्क किया हुआ ब्लाउज पहना हैं, जिसमें 2 स्ट्रैप्स दिए हुए हैं
अगर इस करवा चौथ आप अपने साड़ी लुक को ग्लैमरस लेकिन एलिगेंट बनाना चाहती है तो श्रद्धा कपूर की तरह प्लेन साड़ी पर कुछ इस तरह का मल्टी कलर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं
प्लेन साड़ी में हैवी ब्लाउज लुक को एनहांस करता है
अगर आप रफल साड़ी इस करवा चौथ पहन रही है तो इस तरह हाई नेक स्लीवलेस हेवी एंब्रायडरी ब्लाउज पहन सकती हैं
यह लुक जितना मॉडर्न लगता है उतना ही एलिगेंट भी