सोनाक्षी सिन्हा को शादी के बाद कई मौकों पर लाल रंग के परिधानों में देखा गया
उनकी इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अभिनेत्री सोनाक्षी ने ब्राइट रेड कलर का अनारकली सूट पहना है
उनका सूट डिजाइन करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट है, सूट में गोल्डन गोटा पट्टी वर्क और सुनहरे धागों की बारीक कढ़ाई का काम है
कढ़ाई से बने सूट के गले की डिजाइन काफी खूबसूरत लग रही है
वहीं फुल लेंथ आस्तीनों में भी बोर्डर पर कढाई की गई है, साथ में चूड़ीदार और दुपट्टा कैरी किया है
इस लुक को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सोनाक्षी ने हैवी इयररिंग्स पहन रखी हैं
अभिनेत्री करीना कपूर खान के इस लुक से आप भी करवा चौथ के लिए तैयार होने के कुछ टिप्स ले सकते हैं
लाल रंग के लॉन्ग कुर्ता में मोटा बॉर्डर वर्क है जो कि सुनहरे रेशम के धागों से किया गया है
अदिति राव हैदरी अक्सर ही सूट और साड़ी लुक में नजर आ जाती हैं, जिसमें अदिति बेहद सुंदर भी लगती हैं
ऐसे में करवा चौथ के मौके पर सूट में पारंपरिक तौर पर तैयार होना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी के इस खूबसूरत कुर्ता स्कर्ट सेट को अपना सकती हैं
अदिति ने प्रिंटेड लाल बनारसी पैटर्न शार्ट कुर्ता पहना है
करवा चौथ पर आप माधुरी दीक्षित की तरह फुल फ्लोरल प्रिंट वाला शरारा सेट पहन सकते हैं
लाल रंग में मल्टी कलर फ्लोरल हैवी प्रिंट के अंगरखा स्टाइल नी लेंथ कुर्ते के साथ शरारा पैंट सहज के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देगा
इस तरह का आउटफिट पहन आप दफ्तर जा सकती हैं।