Kartik-Kiara की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस, ऐसी है फिल्म की पूरी कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik-Kiara की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस, ऐसी है फिल्म की पूरी कहानी

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सत्यप्रेम की कथा’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सत्यप्रेम की कथा’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। जहां फिल्म रिलीज होते के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ देखा जा रहा हैं। बता दे की कार्तिक-कियारा की जोड़ी को दर्शक पहले भी काफी ज्यादा पसंद कर चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर इनकी जोड़ी को जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ देखा जा रहा हैं। 1688018797 356203994 811869063585564 1723711026752931298 n
दरअसल सत्यप्रेम की कथा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अब दर्शकों के रिएक्शंस आने भी शुरू हो गए हैं। जहां दर्शक फिल्म की स्टोरी सहित फिल्म के स्टार कास्ट तक की तारीफ करते नहीं थक रहे है। वही अब ट्वीटर अब फिल्म के रिव्यु आने भी शुरू हो गए हैं।1688018821 343877187 581850200588343 6466254245095181242 n
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- “सत्यप्रेम की कथा देखी,एक प्यारी प्रेम कहानी जिसने दिल जीत लिया। साथ ही कियारा कितनी स्टनिंग लग रही हैं! और जाहिर तौर पर कार्तिक आर्यन। कियारा और कार्तिक की केमेस्ट्री काफी पसंद आई। मजा आवी गई।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा के प्रीमियर पर कार्तिक आर्यन की एंट्री पर दर्शकों की आवाज से सिनेमाघर गूंज गया।” 

तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा के प्रीमियर पर कार्तिक आर्यन की एंट्री पर दर्शकों की आवाज से सिनेमाघर गूंज गया। बता दे की इससे पहले भी भूल भुलैया 2 में कार्तिक और कियारा की जोड़ी देखि जा चुकी हैं। जहां दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद भी आई थी। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं, जिसका नाम सत्यप्रेम है। 
1688018839 280778824 571384481013247 773337969890416425 n
सत्यप्रेम अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है, इसी बीच सत्य की मुलाकात कथा से होती है। फिल्म में ‘कथा’ का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी निभा रही हैं। इसके बाद शुरू होती है सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी।
1688018849 279462268 1725346967815680 7107026368742654007 n
इस फिल्म को जहां साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया तो वहीं फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक और कियारा के अलावा शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, रितु शिपुरी और मेहरू शेख जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।