बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की धूम देखने को मिल रही हैं। दरअसल हाल ही में दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा परदे पर रिलीज हुई हैं। जहां फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ देखा जा रहा हैं। ऐसे में फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त छलांग मारी हैं। जहां फिल्म ने तीसरे दिन ही करोड़ो की कमाई कर ली हैं।
दरअसल ‘सत्यप्रेम की कथा’ वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी और बॉक्स अब इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ का नेट पर कर लिया है। कार्तिक और कियारा की फिल्म के लिए ये एक अच्छी शुरुआत थी। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो वर्किंग डेज में आमतौर पर ऑडियंस काम रहती है। इसके तहत फिल्म की कमाई के 24% की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की।
जबकि, तीसरे दिन यानी की वीकेंड शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर उछाल पकड़ा। शनिवार को फिल्म की कमाई में 44.29% का उछाल देखा गया। जिसकी वजह से फिल्म ने तीसरे दिन अपने खाते में शानदार 10.10 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक अपने खाते में कुल 26.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही अब उम्मीद है कि फिल्म चौथे दिन रविवार के दिन भी बंपर कमाई अपने नाम करने वाली है। बता दे की इस फिल्म को 60-70 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है।
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं, जिसका नाम सत्यप्रेम है। सत्यप्रेम अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है, इसी बीच सत्य की मुलाकात कथा से होती है। फिल्म में ‘कथा’ का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी निभा रही हैं।
इसके बाद शुरू होती है सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी। इस फिल्म को जहां साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया तो वहीं फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक और कियारा के अलावा शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, रितु शिपुरी और मेहरू शेख जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।