Kartik-Kiara की फिल्म ने तीसरे दिन ही कर ली करोड़ो की कमाई, वीकेंड पर मिला गजब का उछाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik-Kiara की फिल्म ने तीसरे दिन ही कर ली करोड़ो की कमाई, वीकेंड पर मिला गजब का उछाल

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की धूम देखने को मिल रही हैं। दरअसल

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की धूम देखने को मिल रही हैं। दरअसल हाल ही में दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा परदे पर रिलीज हुई हैं। जहां फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ देखा जा रहा हैं। ऐसे में फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त छलांग मारी हैं। जहां फिल्म ने तीसरे दिन ही करोड़ो की कमाई कर ली हैं। 
1688290808 280698782 948662955809711 1846233196851704806 n
दरअसल ‘सत्यप्रेम की कथा’ वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी और बॉक्स अब इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ का नेट पर कर लिया है।  कार्तिक और कियारा की फिल्म के लिए ये एक अच्छी शुरुआत थी। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो वर्किंग डेज में आमतौर पर ऑडियंस काम रहती है। इसके तहत फिल्म की कमाई के 24% की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की। 
1688290825 352242486 1985717061790758 1831383391759046119 n
जबकि, तीसरे दिन यानी की वीकेंड शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर उछाल पकड़ा। शनिवार को फिल्म की कमाई में 44.29% का उछाल देखा गया। जिसकी वजह से फिल्म ने तीसरे दिन अपने खाते में शानदार 10.10 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक अपने खाते में कुल 26.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही अब उम्मीद है कि फिल्म चौथे दिन रविवार के दिन भी बंपर कमाई अपने नाम करने वाली है। बता दे की इस फिल्म को  60-70 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है।
1688290837 352273279 154719367598095 2426417593889807108 n
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं, जिसका नाम सत्यप्रेम है। सत्यप्रेम अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है, इसी बीच सत्य की मुलाकात कथा से होती है। फिल्म में ‘कथा’ का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी निभा रही हैं। 
1688290854 281117163 537395394653665 484713057682305239 n
इसके बाद शुरू होती है सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी। इस फिल्म को जहां साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया तो वहीं फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक और कियारा के अलावा शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, रितु शिपुरी और मेहरू शेख जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।