Kartik-Kiara की फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर मचा दिया धमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik-Kiara की फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर मचा दिया धमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की धूम देखने को मिल रही हैं। दरअसल

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की धूम देखने को मिल रही हैं। दरअसल हाल ही में दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा परदे पर रिलीज हुई हैं। जहां फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ देखा जा रहा हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते दिख रही हैं। इतना ही नहीं फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड स्तर पर भी जमकर धमाल मचा दिया हैं। साथ ही फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं। 
1689073002 350898292 1423569451815861 8927630262471663841 n
दरअसल कार्तिक और कियारा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्तों से टिकी हुई है और अब इसने 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री ले ली है। सत्यप्रेम की कथा ने दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। कियारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। कियारा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कियारा ने लिखा- सत्यप्रेम की कथा को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। 1689073028 358766054 316189504077943 5977839944689038345 n
‘सत्यप्रेम की कथा’ वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी और बॉक्स अब इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ का नेट पर कर लिया है।  कार्तिक और कियारा की फिल्म के लिए ये काफी अच्छी शुरुआत मानी जा रही थी। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो वर्किंग डेज में आमतौर पर ऑडियंस काम रहती है। इसके तहत फिल्म की कमाई के 24% की गिरावट दर्ज की गई थी फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की थी।
1689073045 304019403 1037051620313379 635176649264550372 n
तीसरे दिन यानी की वीकेंड शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर उछाल पकड़ा। शनिवार को फिल्म की कमाई में 44.29% का उछाल देखा गया। जिसकी वजह से फिल्म ने तीसरे दिन अपने खाते में शानदार 10.10 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इसके साथ ही फिल्म की कमाई में अब 70% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने अब तक भारत में टोटल 68.06 की कमाई कर ली है। 
1689073056 352242486 1985717061790758 1831383391759046119 n
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं, जिसका नाम सत्यप्रेम है। सत्यप्रेम अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है, इसी बीच सत्य की मुलाकात कथा से होती है। फिल्म में ‘कथा’ का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी निभा रही हैं। 
1689073069 279462268 1725346967815680 7107026368742654007 n
इसके बाद शुरू होती है सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी। इस फिल्म को जहां साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया तो वहीं फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक और कियारा के अलावा शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, रितु शिपुरी और मेहरू शेख जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।