कार्तिक आर्यन के साथ दिल्ली की सड़कों पर बाइक सवारी करती दिखी सारा अली खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन के साथ दिल्ली की सड़कों पर बाइक सवारी करती दिखी सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अभिनेता कार्तिक आर्यन लव आज कल 2 के लिए शूटिंग कर रहे

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म लव आज कल 2 के लिए शूटिंग कर रहे है और लग रहा है की उन्हें इस दौरान साथ में समय बिताने का अच्छा मौका भी मिल रहा है। इस वीकेंड कार्तिक और सारा को दिल्ली की सडकों पर एक बाइक की सवारी करते हुए कैमरे में कैद किया गया।

सारा अली खान

वायरल वीडियो में कार्तिक को बाइक चलाते हुए नजर आ रहे है जबकि सारा उनके पीछे बैठी है, बिना हेलमेट के। सारा अली खान बेज रंग के ओवरकोट में नजर आ रही हैं जबकि कार्तिक नीली शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्हें उनके बगल में किसी से बात करते हुए देखा जा सकता है, जो फ्रेम में दिखाई नहीं दे रहा है।

सारा अली खान

सारा और कार्तिक के एक साथ काम करने की खबर दो युवा सितारों के प्रशंसकों के लिए बेहद उत्साहित करने वाली है क्योंकि जब से करण जौहर के टीवी शो में कार्तिक पर क्रश होने के बाद सारा अली खान ने कबोली है तबसे ही फैंस इन्हे बड़े परदे पर एक साथ देखना चाहते है।

सारा अली खान

बीते कई दिनों से फिल्म के सेट से दोनों की तस्वीरें और वीडियो भी उनके फैनपेज पर वायरल हुए हैं। एक वीडियो में सारा और कार्तिक आर्यन डांस फ्लोर पर किश करते भी दिखाई दिए थे। कार्तिक से हाल ही में इसके बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए सवाल को टाल दिया कि ”क्या सच में सारा और मैं थे?”

सारा अली खान

अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को मिलवाया था जिस्का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे और उसके बाद से ही सारा और कार्तिक को लेकर कई सारी सुर्खियां बनी।

सारा अली खान

फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने हाल ही में दिल्ली में जामिया विश्वविद्यालय का दौरा किया था, क्योंकि वह एक विज्ञान प्रयोगशाला में एक दृश्य शूट करना चाहते थे, लेकिन प्रयोगशाला ने उनकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया, इसलिए अब वह मुंबई में उस विशेष हिस्से की शूटिंग करेंगे । कार्तिक और सारा भी इस दौरान दिल्ली में आये हुए थे।

सारा अली खान

सारा के पिता, सैफ अली खान ने 2009 में आयी इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल में दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। अब करीब 20 साल बाद उनकी बेटी सारा इस फिल्म के सीक्वल में लीड रोल निभा रही है।

देखिये सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का वायरल विडियो :

 

View this post on Instagram

 

Koki &Sara ?? ? from the set of #loveajkal2 خب بلاخره بعد از این همه حاشیه دومین فیلم از پروژه ی امتیاز علی با سارا و کارتیک منتشر شد ، فقط لبخند سارا رو باشید ???چرا انقدر اینا عشقن با هم ؟؟؟ . . .follow @kartikaaryan_iranianfc for more update . . . . . #filmfare #sartik #salmankhan #karanjohar #ranveersingh #sushantsinghrajput #kedarnath #deepikapadukone #rohitshetty #katrinakaif #ranbirkapoor #aceofspace #sonuketitukisweety #bollywood #zero #actors #gameofthrones #simmba #gullyboy #toodles #blockbuster #lukachuppi #kritisanon #queen #khan #shahrukhkhan #bollywood @kartikaaryan @saraalikhan95 ?? .

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan_iranianfc) on

टॉलीवूड के 5 सुपरस्टार जिनके नाम से ही हिट हो जाती है फ़िल्में, करोड़ों की लेते है फीस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।