कार्तिक आर्यन ने महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू को लेकर लिखा मजेदार पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन ने महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू को लेकर लिखा मजेदार पोस्ट

बॉलीवुड के यंग अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर थोड़ा बिजी चल रहे हैं। दरअसल

बॉलीवुड के यंग अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर थोड़ा बिजी चल रहे हैं। दरअसल कार्तिक के पास इन वक्त फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वैसे कार्तिक के चाहने वालों की काफी लंबी लिस्ट है। ऐसे में फैंस भी कार्तिक आर्यन की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता ने एक ऐसा माजेदार पोस्ट शेयर किया है,जो चारों ओर धूम मचा रहा है। 
1616842650 13
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने महाराष्ट्र में रविवार से लागू होने वाले नाइट कर्फ्यू को लेकर शनिवार को मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट शेयर किया।
1616842748 15
कार्तिक ने अपना जो हालिया पोस्ट शेयर किया है उसमें एक्टर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कार्ति के चेहरे पर धूप पड़ती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं उनकी दाढ़ी भी काफी ज्यादा बड़ी दिख रही है,लेकिन इस वियर्ड लुक में भी कार्तिक बहुत ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं। 
1616842674 14
कार्तिक खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अभी क्वारंटीन में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर कर कार्तिक ने लिखा, मेरा लॉकडाउन हो गया, तुम सबका नाइट कर्फ्यू तो हो।

कार्तिक ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि रविवार से कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।