बॉलीवुड के यंग अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर थोड़ा बिजी चल रहे हैं। दरअसल कार्तिक के पास इन वक्त फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वैसे कार्तिक के चाहने वालों की काफी लंबी लिस्ट है। ऐसे में फैंस भी कार्तिक आर्यन की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता ने एक ऐसा माजेदार पोस्ट शेयर किया है,जो चारों ओर धूम मचा रहा है।
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने महाराष्ट्र में रविवार से लागू होने वाले नाइट कर्फ्यू को लेकर शनिवार को मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट शेयर किया।
कार्तिक ने अपना जो हालिया पोस्ट शेयर किया है उसमें एक्टर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कार्ति के चेहरे पर धूप पड़ती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं उनकी दाढ़ी भी काफी ज्यादा बड़ी दिख रही है,लेकिन इस वियर्ड लुक में भी कार्तिक बहुत ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं।
कार्तिक खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अभी क्वारंटीन में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर कर कार्तिक ने लिखा, मेरा लॉकडाउन हो गया, तुम सबका नाइट कर्फ्यू तो हो।
कार्तिक ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि रविवार से कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा।