कार्तिक आर्यन ने किया खुलासा कि फिल्म अन्धाधुन में वह आयुष्मान खुराना से बेहतर एक्टिंग करते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन ने किया खुलासा कि फिल्म अन्धाधुन में वह आयुष्मान खुराना से बेहतर एक्टिंग करते

बीते रविवार करण जौहर के चैट शो कॉफी विथ करण के एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और

बीते रविवार करण जौहर के चैट शो कॉफी विथ करण के एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्या रॉय कपूर ने शिरकत की थी और इसी के साथ ही अगले हफ्ते के एपिसोड का भी टीजर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। कॉफी विथ करण शो के अगले एपिसोड में फिल्म लुका छुपी के सितारे कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन नजर आएंगे।

sid aditya kwk 825

यह टीजर 40 सेेकंड का है और इसमें शो के होस्ट करण जौहर यह बताते हैं कि कार्तिक आर्यन के बारे में ज्यादातर लोग यह नहीं जानते होंगे कि उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई बीच में छोड़ कर अभिनय को अपना कैरियर चुना था। इसके साथ ही कृति भी करण की बात के बाद बोलती हैं कि उन्होंने भी इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है लेकिन वह भी अभिनय में अपना कैरियर बनाना चाहती थी और वह एक्टिंग में आ गईं।

47585381 326460004861804 6365464425731858443 n

आयुष्मान से बेहतर एक्टिंग करता इस फिल्म में मैं

andhadhun 1 20180947043

यह क्लिप शो के अंदर रैपिड फायर राउंड दिखाती है जहां पर करण कार्तिक से सवाल करते हैं कि बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज हुई उस फिल्म के बारे में बताएं जिसे देखकर आपको लगता है कि वह ज्यादा अच्छी अदाकारी कर सकते थे। कार्तिक आर्यन ने जवाब देेते हुए कहा कि साल 2018 की फिल्म अंधाधुन जिसे श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया था और मुख्य किरदार में आयुष्मान खुराना थे। कार्तिक ने करण के अगले सवाल का जवाब बिना रुके दिया कि वह फिल्म अंधाधुन में आष्युमान से बेहतर अदाकारी कर सकते थे।

विकी कौशल के साथ नहीं आना चाहते थे कार्तिक आर्यन

49756238 2454671281270484 2185802007932848075 n

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉफी विथ करण के इस सीजन में आयुष्मान आ चुके हैं। वह इस शो में उरी फिल्म के अभिनेता विकी कौशल के साथ आए थे। सूत्रों की मानें तो करण ने कार्तिक को शो में विकी कौशल केसाथ आने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया।

45384621 206857963580841 4110364786015615191 n

खबरों की मानें तो करण जौहर चाहते थे कि बॉलीवुड के आने वाले सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और विकी कौशल उनके शो में एक साथ आएं। लेकिन कार्तिक आर्यन विकी कौशल के साथ इस शो में आने के लिए बिल्कुल कम्फर्टेबट नहीं थे। इसी वजह से वह विकी कौशल के साथ नहीं आए।  बता दें कि इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन केसाथ रैपर बादशाह भी शिकरत करेंगे। वह इन दोनों के साथ एक ही काउच शेयर करेंगे।

यहां देखें एपिसोड का पहला टीजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।