सारा - अनन्या में से किसी के साथ नहीं है कार्तिक आर्यन, तो फिर किसे कर रहे है डेट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा – अनन्या में से किसी के साथ नहीं है कार्तिक आर्यन, तो फिर किसे कर रहे है डेट !

कार्तिक आर्यन ने कहा की उनका सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ कोई लिंक अप नहीं

बॉलीवुड सितारे सिर्फ अपनी फिल्म या अभिनय के लिए ही मशहूर नहीं होते बल्कि अपने स्टेटमेंट्स और निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहते है। फैंस भी उनके बारे में हर छोटी बड़ी चीज जानना चाहते है और यही वहां है की फ़िल्मी सितारे ऑनस्क्रीन के साथ साथ ऑफ स्क्रीन भी लाइम लाइट में रहते है।

कार्तिक आर्यन

फैंस के साथ साथ मीडिया भी जानना चाहती है की सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। बॉलीवुड अफेयर्स , रिलेशनशिप जैसी चीजें काफी हाईलाइट मैटर माने जाते है और इन दिनों सुर्ख़ियों में है बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन।

कार्तिक आर्यन

जी हाँ बॉलीवुड की पसंदीदा आई- कैंडी बन चुके कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में है। इन दिनों कार्तिक अपने फीमेल फैंस के बीच काफी चर्चित है।

कार्तिक आर्यन

फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन ने बेहद काम समय में हिट सितारों की श्रेणी में अपना नाम बनाया है और बीते दिनों सारा अली खान द्वारा उनके अपना क्रश बताने के बाद से कार्तिक आर्यन अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर लाइमलाइट में है।

कार्तिक आर्यन

इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म लुका छिपी के प्रमोशन में जुटे है और इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में कृति सनोन है। प्रमोशन के एक इंटरव्यू के दौरान उन से सवाल किया गया की वो आज कल किसे डेट कर रहे है और उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है।

कार्तिक आर्यन

इस सवाल का कार्तिक ने तुरंत अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा की वो एक बेहद सीरियस रिलेशनशिप में है। जब उनसे पुछा गया की किसके साथ ? तो उनका जवाब था ”अपने काम और फैंस के साथ”। उनका ये जवाब भले ही हैरान करने वाला हो पर कार्तिक ने साफ़ कर दिया को वो अभी सिर्फ काम पर फोकस कर रहे है।

ananya pandey

सवाल किये जाने पर कार्तिक ने कहा की उनका सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ कोई लिंक अप नहीं है। ये बातें महज एक अफवाह है। बीते दिनों ये खबर खूब फ़ैल रही थी की कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे को डेट कर रहे है।

sara ali khan

कार्तिक आर्यन ने स्पष्ट कर दिया है की इस समय उनका ध्यान अपने काम पर है और रिलेशनशिप – लव लाइफ से वो अभी दूर है। सारा और अनन्या से डेट करने जैसा कुछ भी नहीं है और अभी वो सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देने चाहते है।

डिप्रेशन से उबरने के बाद नेहा कक्कड़ की जिंदगी में नए घर और कार के साथ लौटी खुशियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।