Kartik Aryan और Varun Dhawan ने किए जबरजस्त डांस मूव्स, दोनों को साथ फिल्म में देखना चाहते है फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aryan और Varun Dhawan ने किए जबरजस्त डांस मूव्स, दोनों को साथ फिल्म में देखना चाहते है फैंस

कार्तिक और वरुण की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक

कार्तिक आर्यन और
वरुण धवन बी टाउन के हैंडसम हंक में से एक है। दोनों जितने कमाल के एक्टर है ,
उनते ही कमाल के दोस्त भी है। कार्तिक और वरुण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है
और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है।  हाल ही में दोनों का एक डांसिंग वीडियो इंटरनेट
पर खूब धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर फैंस अब दोनों की तारीफ करने से थक नहीं रहे
है।

1661061336 200822030157 6300aa0de39a5kartik varun

कार्तिक और वरुण की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन और वरुण धवन एक पार्टी में जबरजस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन और वरुण
धवन अभी तक किसी फिल्म में साथ में नजर नहीं आए है। इस डांसिंग वीडियो में दोनों
को साथ में मस्ती करते देख अब दोनों के फैंस इन दोनों को साथ में फिल्म में देखना
चाहते है।



वायरल हो रहे इस वीडियो
में कार्तिक आर्यन और वरुण धवन फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के गाने ‘बॉम
डिगी’ पर एक से बढ़कर एक डांस मूव्स कर रहे है। उनके इस डांस को देखकर वहां मौजूद
लोग तालियां बजाते हुए उन्हें जमकर चियर कर रहे हैं। यह वीडियो डेविड धवन की
बर्थडे पार्टी का माना जा रहा है, जहां कार्तिक और वरुण साथ में डांस करते
हुए काफी मस्ती करते नजर आ रहे है।

1661060714 screenshot 1

1661060721 screenshot 3

दोनों का ये
डांसिग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
। इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग दोनों की जमकर तारीफ कर रहे है, तो वहीं
कुछ लोगों ने
अब इन दोनों को
एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने की इच्छा जाहिर की है । एक यूजर का कहना है कि एक
दिन वो इन दोनों को साथ में फिल्म में देखना चाहते है और जल्द ही इस दिन के आने की
दुआ भी मांगी। 

1661061271 132465

वरुण धवन के वर्कफ्रंट
की बात करें, तो वरूण फिल्म ‘बवाल’ और ‘भेड़िया’ में नजर आने वाले है । ‘बवाल’ में वरुण
धवन
, जाह्नवी कपूर के साथ
स्क्रीन शेयर करेंगे , तो वहीं ‘भेड़िया’ में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले है। इसी
के साथ कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, कार्तिक फिल्म ‘शहजादा’, ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘फ्रैडी’ में नजर आने वाले है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।