'भूल भुलैया 2' के रिलीज़ से पहले कार्तिक और कियारा ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका माथा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भूल भुलैया 2’ के रिलीज़ से पहले कार्तिक और कियारा ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका माथा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे। इस फिल्म का जमकर

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसका लोग काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, अब जल्द ही वो खत्म होने वाला है। और ये फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज़ हो जाएगी। हर जगह जाकर दोनों इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहें हैं। इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। इसी बीच कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को प्रमोट करने दिल्ली भी पहुंचे। जहां दोनों को दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में स्पॉट किया गया।
1652861328 279049454 498809235304726 3203763300341582712 n
आपको बता दें, पैपराज़ी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों गुरुद्वारा बंगला साहिब की सीढियां चढ़ते दिख रहें है। जिसके बाद गुरुद्वारे के अंदर माथा टेकते हुए भी नज़र आ रहें हैं। कार्तिक और कियारा का गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
1652861349 279456043 483861706859841 4942076150497252761 n
इस वीडियो में कार्तिक और कियारा के लुक की बात करें तो इस दौरान कार्तिक आर्यन व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ ब्लू जींस पहने दिखाई दे रहें है। तो वहीं कियारा आडवानी ने पीच कलर का शरारा सूट पहना हुआ है। और साथ ही दुपट्टे से अपने सिर को ढका हुआ है। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की जोड़ी काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं। दोनों का ये सिंपल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
1652861385 281377057 697350654860585 5687919774367463685 n
साथ ही आपको बता दें, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन रूह बाबा के मेन लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं। अनीस बज्मी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज़ के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। साथ ही ये भी बता दें, साल 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार, विद्या बालन, परेश रावल और राजपाल यादव द्वारा अभिनीत फिल्म का सीक्वल है, जिसको प्रियदर्शनी ने निर्देशित किया था।

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा फिल्म ‘भूल भुलैया2’ के बाद वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ में नज़र आने वालीं हैं। वहीं, कार्तिक, कृति सेनन के साथ साउथ की फिल्म ‘आल्हा वैकंठपुरमुलु’ के हिंदी रीमेक ‘शहज़ादा’ में दिखाई देंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।