एयरपोर्ट पर अपने कटआउट को देख Kartik Aaryan ने ऐसे किया रिएक्ट, बोले- 'मुझे ही बुला लिया होता...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट पर अपने कटआउट को देख Kartik Aaryan ने ऐसे किया रिएक्ट, बोले- ‘मुझे ही बुला लिया होता…’

कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से

कार्तिक आर्यन की
फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से कार्तिक के
चाहने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। खासकर लड़कियों के बीच कार्तिक को लेकर
अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कार्तिक आर्यन भी हमेशा अपने फैंस का दिल जीतने
का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

1669464261 312685401 2298337850327380 7967223469694851163 n

भूल भुलैया 2 की
सफलता के बाद कार्तिक के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स है हालांकि इतना बिजी होने के
बाद भी अभिनेता अपने फैंस का खास ख्याल रखत है। कार्तिक अपने फैंस की बहुत कदर भी
करते है और इस बार भी कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद उनके चाहने वालें एक बार
फिर उनके दीवाने हो गए है। वहीं वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की
जमकर तारीफ कर रहे हैं।

1669464271 312413787 197025272699867 7940650637788072302 n

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस वक्त चर्चा में
छाया हुआ है। इस वीडियो में ए
क शख्स अपनी
दोस्त को एयरपोर्ट पर कार्तिक आर्यन के पोस्टर को लेकर उसे रिसीव करने पहुंचता है।
क्लिप के टेक्स्ट में लिखा है
, मुंबई में मेरे
पहले दिन इस तरह मेरा स्वागत किया गया। मैं कार्तिक आर्यन का बहुत बड़ी फैन हूं। वो
एयरपोर्ट पर मेरे लिए कार्तिक आर्यन लेकर आ गया।

वीडियो के बैकग्राउंड में कार्तिक की फैन की आवाज आ रही है वो अपने दोस्त से
कहती है कि
तू सीरियसली कार्तिक आर्यन
का बोर्ड उठा के लाया है
?’ जिसके बाद वो
लड़का अपनी दोस्त को जवाब देते हुए कहता है कि
, ‘वो गुलाब भी लाया
है तेरे लिए।
इस क्यूट वीडियो को
देखने के बाद कार्तिक भी खुद को इस पर रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए।

1669464306 310720094 512650896912185 8102151404181790725 n

कार्तिक ने इस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही उसके
कैप्शन में अपने फैन को जवाब देते हुए लिखा,
मुझे ही बुलाया
लिया होता
, कटआउट की क्या जरूरत थी।
लेकिन बहुत सोच-समझकर स्वागत किया गया।
  कार्तिक की पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर
रहे हैं और कार्तिक के इस स्वीट जेस्चर पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

1669464317 screenshot 1

1669464322 screenshot 2

1669464326 screenshot 3

1669464330 screenshot 4

वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, आप इसी कारण से
सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले और विनम्र सुपरस्टार हैं।
दूसरे फैन ने लिखा, ‘ कितना प्यारा है। वहीं वीडियो में नजर आ रही लड़की ने भी कार्तिक के वीडियो
पर कॉमेंट कर लिखा,
ओह। मेरे। भगवान! सपना सच
होना!!! धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद।
 एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह भाई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।