भूल भुलैया 2 का नेक्स्ट लेवल प्रमोशन करते दिखे कार्तिक आर्यन, बच्चे के साथ बात करते हुए वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूल भुलैया 2 का नेक्स्ट लेवल प्रमोशन करते दिखे कार्तिक आर्यन, बच्चे के साथ बात करते हुए वीडियो वायरल

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। ऐसे मे जब फिल्म

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके गाने तक ऑडियंस के बीच छाए हुए है। ऐसे मे जब फिल्म की रिलीज़ डेट सर पर आ गयी तो सितारे फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इस वक़्त फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। लेकिन अब जिस तरह से कार्तिक ने अपनी फिल्म प्रमोट की है उस तरह कोई सोच तक नहीं सकता। 
1652695739 hd wallpaper kartik aaryan bollywood
कार्तिक इस हद तक अपनी फिल्म से जुड़े हुए है, कि उन्हें हर जगह इसे प्रमोट करने के नए- नए तरीके सूझ रहे है। जहां फैंस के बीच ‘भूलभुलैया 2’ को लेकर बज बना हुआ है। वही अब हाल ही में कार्तिक ने फैंस को भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग की जानकारी देते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
1652695750 kartik aaryan wallpaper june 2021 1
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने एक बेबी के साथ डूयट किया। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन बेबी से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मेरे को बोलता है कि टिकट्स नहीं मिल रही हैं यार, मैंने बोला था एडवांस टिकट बुक कर लो। तू आ रहा है ना मॉम-डैड के साथ तेरी टिकट्स बुक हैं ना। जिसके बाद बच्चा कुछ रिएक्ट करता है, और कार्तिक आर्यन उसे कहते हैं कि बेबी सिटर की जरुरत नहीं है, फैमिली फिल्म है बस थिएटर में रोना मत तू।’ कार्तिक और बेबी का ये डूयट फैंस और सितारों को खूब पसंद आ रहा है।

कार्तिक आर्यन का बेबी संग ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और फैंस लगातार उनकी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा। 

1652695862 1594686 bhool bhulaiyaa 2
बता दे, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इन दोनों के अलावा फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा राजपाल यादव, संजय मिश्रा, मिलिंद गुनाजी, करमवीर चौधरी और अमर उपाध्याय सहित कई कलाकार फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।