एक बार फिर सोशल मीडिया पर हुई Kartik Aaryan की तारीफ, देखें वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर सोशल मीडिया पर हुई Kartik Aaryan की तारीफ, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर कार्तिक की और वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो देखकर हर कोई एक्टर की जमकर

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक
आर्यन की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर की लेटेस्ट रिलीज भूलभूलैया बाक्स आफिस
सुपरहिट होने के साथ ही इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की होड़
में सबसे आगे भी है। भूलभूलैया के रिलीज के बाद से एक्टर की फैन फॉलोइंग में काफी
इजाफा हुआ है। वहीं, इन फैंस में फीमेल फैन फॉलोइंग की संख्या ज्यादा है। जिसकी
झलक भी हमें आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है। अब सोशल मीडिया पर
कार्तिक की और वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो देखकर हर कोई एक्टर की जमकर तारीफ
कर रहा है।

सोशल मीडिया पर हो रही
कार्तिक की तारीफ

1661490778 297402156 187539126971292 992506758420409558 n

कार्तिक आर्यन की अपने फैंस
संग कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में कार्तिक का गेस्चर देख हर कोई
उनकी तारीफ करता है। अब एकबार फिर एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
हो रहा है। वीडियो देखने के बाद हर कोई एक्टर के डॉउन टू अर्थ नेचर की तारीफ कर
रहा है। वायरल वीडियो में
 एक इवेंट में
पहुंचे कार्तिक आर्यन अपनी फीमेल फैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। 

1661490804 294801160 1535853096855469 18801601165446303 n

अपने फेवरेट स्टार
को देखते ही वह लड़की अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर सकी और फूट-फूटकर रोने लगी।
वहीं कार्तिक प्यार से उन्हें समझाते और गले लगाते दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर
जैसे ही यह वीडियो सामने आया उनके जेस्चर की खूब तारीफ होने लगी।

बता दें कि इस
वीडियो को खुद फीमेल फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को
शेयर करते हुए फैन ने लिखा कि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपसे मिली
और आपने मुझे बहुत प्यार से गले लगाया और आपके साथ अच्छा समय बिताया। यह मेरे लिए
एक सपने के सच होने जैसा पल था जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगी।
1661490888 289258224 434376394902909 4579144680407714215 n

वहीं, एक्टर के
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक के पास बैक टू बैक कई बड़े प्रोजेक्टस है। जिनमें
शहजादा
, ‘फ्रेडी‘,
कैप्टन इंडिया‘, और कियारा आडवाणी के साथ सत्य प्रेम की कथाजैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।