Kartik Aaryan को करियर के शुरूआती दिनों में इस चीज से लगता था डर, सालों बाद एक्टर ने खुद किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan को करियर के शुरूआती दिनों में इस चीज से लगता था डर, सालों बाद एक्टर ने खुद किया खुलासा

बी टाउन के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने फिल्मों में हर एक किरदार से लोगों की खूब वाहवाही

बी टाउन के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने फिल्मों में हर एक किरदार से लोगों
की खूब वाहवाही बटोरी। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म
भूलभुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर
सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई। इसी बीच कार्तिक आर्यन
ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अपने करियर की शुरूआती दिनों में उन्हें किस
बात का डर लगता था।

Kartik Aaryan Finally Opens Up On Whether Someone In Bollywood Is Harassing  Him

कार्तिक आर्यन की
जबरजस्त फैन फॉलोइंग है और खासकर फीमेल फैंस के बीच तो वो काफी पॉपुलर है। जब भी
कार्तिक लोगों के बीच जाते है तो उन्हें लोगों से ढेर सारा प्यार मिलता है। कार्तिक
ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन क्या आप जानते है उनकी जिंदगी में
एक ऐसा पल भी था जब वो बड़ी फिल्में साइन करने से डरते थे।

Watch] What Happens When Kartik Aaryan Gets Lost! - odishabytes

कार्तिक आर्यन ने
अपने करियर के शुरूआती दिनों के इस डर का खुलासा खुद किया है। दरअसल
, एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या ऐसा कोई
प्रोजेक्ट है
, जिसके बारे में उन्हें लगा हो कि वो नहीं कर
सकते या फिर 5 या 10 साल बाद ही करेंगे। इस सवाल पर एक्टर ने जवाब दिया,
नहीं, मुझे अब ऐसा नहीं लगता है, पहले जब मुझे बड़े बजट की फिल्में ऑफर की जाती थीं तो मुझे ऐसा लगता था कि इस
फिल्म को एक स्टार के साथ करने की जरूरत है क्योंकि इसके लिए व्यापक दर्शकों की
जरूरत है।

Kartik Aryan hints shoot commencement for Satya Prem Ki Katha- Cinema  express

इसके आगे कार्तिक
कहते है
, ‘जब मैं व्यक्तिगत रूप से उस स्तर पर नहीं था तो
मुझे लगता था कि यह फिल्म नहीं चलेगी क्योंकि इस फिल्म को एक स्टार की जरूरत है। यह
सब महज उनकी कल्पना थी। ऐसा अवसर मुझे कभी नहीं मिला
, लेकिन अगर मुझे वह अवसर दिया जाता तो मैं वह जरूर करता, किसी भी चीज के लिए नहीं छोड़ता और अब भी मुझे लगता है कि मुझे जो भी अवसर
मिलेगा
, मैं उसे करूंगा और मैं खुद को साबित करने के लिए तैयार हूं।

Kartik Aaryan introduces his obsession 'Kainaaz' in Freddy's new poster |  Entertainment News,The Indian Express

कार्तिक आर्यन के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म
फ्रेडी रिलीज हुई है, जिसमें उनका रोल लोगों को बेहद पसंद आया। इन
दिनों उनका नाम साल 2000 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म
हेरा फेरी के तीसरे पार्ट यानि ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।